scorecardresearch
 

प्रेमी के घर वालों ने शादी के लिए किया इनकार तो BJP विधायक ने कराया निकाह

बिहार के बेतिया (Bihar Bettiah) जिले में एक प्रेमी युगल (Couple) का भाजपा विधायक (BJP MLA) ने निकाह कराया. दरअसल, यहां लड़के के घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं थे. इसलिए दोनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर विधायक से मदद मांगी. विधायक ने स्थानीय मस्जिद में दोनों का निकाह करा दिया.

Advertisement
X
विधायक ने प्रेमी युगल का स्थानीय मस्जिद में पढ़वाया निकाह.
विधायक ने प्रेमी युगल का स्थानीय मस्जिद में पढ़वाया निकाह.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परिवार वालों ने जब दोनों पर बंदिशें लगाई तो प्रेमी युगल घर से भागे
  • पहले पंचायत बैठी, इसके बाद भी परिवार वाले नहीं माने

बिहार के बेतिया (Bihar Bettiah) में घर से फरार हुए प्रेमी युगल के निकाह का एक दिलचस्प मामला सामने आया है. प्रेमी-युगल का निकाह उस समय सुर्खियों में आया, जब स्थानीय भाजपा विधायक ने दोनों का निकाह मस्जिद में करवा दिया. स्थानीय विधायक (BJP MLA) की ये पहल पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. ये दिलचस्प वाकया योगापट्टी प्रखंड के दरवालिया पंचायत के चोरही गांव का है.

Advertisement

दरवालिया पंचायत के गांव चोरही की रहने वाली एक लड़की को नरकटियागंज प्रखंड के पंचमवा गांव के रहने वाले लड़के से प्यार हो गया. धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. इस बीच दोनों के मिलने-जुलने पर परिवार की बंदिशें लगने लगीं, जिससे नाराज होकर प्रेमी-युगल ने घर से भागने का फैसला कर लिया. इधर लड़की के गांव वालों को जब इसकी भनक लगी, तो गांव में इसकी पंचायत बैठाई गई. गांव के लोगों ने दोनों का निकाह कराने का फैसला किया. जिसकी ख़बर लड़के के घरवालों को दी गई. 

प्रेमी युगल और ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने की मदद

आमतौर पर ऐसे मामलों में लड़की पक्ष इस तरह की शादी को लेकर तैयार नहीं होता है, लेकिन इसके उलट इस मामले में लड़का पक्ष ही शादी को लेकर तैयार नहीं हो पाया. इसके बाद लड़की पक्ष और गांव वालों ने मिलकर लौरिया से भाजपा विधायक विनय बिहारी से मदद मांगी. लड़की पक्ष के साथ प्रेमी-युगल और गांव वालों की मांग पर भाजपा विधायक ने निकाह कराने का फैसला किया. इसके बाद गांव की मस्जिद में काजी ने प्रेमी-युगल का निकाह पढ़वाया. इस पूरे निकाह के दौरान मस्जिद में विधायक भी मौजूद रहे. निकाह का यह तरीका पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement

(इनपुट- रामेंद्र कुमार गौतम)

Advertisement
Advertisement