भागलपुर नौगछिया के कोसी नदी में नाव डूब गई. इस हादसे में 8 लोग लापता हैं. नाव में 15 लोग सवार थे. सात लोग तो तैर कर निकल गए, लेकिन बाकियों का अब तक पता नही चल सका है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है. लापता लोगों की तलाश की जा रही है.
भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के रामनगर बीन टोली के 15 लोग पूर्णिया जिला के सात भैया बीनटोली में शादी का भोज खाने गए थे. भोज खाकर सभी लौटते वक्त मछली मारने वाली एक छोटी सी नाव में सवार हो गए. ओवरलोड होने की वजह से नाव रामनगर बीनटोली किनारे नाव डूब गई.
भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के रामनगर बीन टोली के 15 लोग पूर्णिया जिला के सात भैया बीनटोली में शादी का भोज खाने गए थे. भोज खाकर लौटते वक्त मछली मारने वाली एक छोटी सी नाव में सवार हो गए. ओवरलोड होने की वजह से नाव डूब गई.
ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सिर्फ सात लोगों को ही पानी से बाहर ला पाए. आठ लापता हैं. घटना की सूचना के बाद नवगछिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद है.
लापता लोगों की खोज जारी है. घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. लापता लोगों में लक्ष्मण महतो, राजू, सोनी कुमारी, खुशबू कुमारी, निलेश कुमार, गुंजा कुमारी, रीता कुमारी सहित एक अन्य शामिल हैं। हादसे में भिखारी महतो, अमृत कुमार, सीता देवी, विद्या देवी, अंकुश कुमार सहित दो अन्य को बचा लिया गया. इन सभी को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, पूर्णिया जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र स्थित टोपिया बिंदटोली निवासी भिखारी महतो की 27 अप्रैल को शादी थी, जिसमें शरीक होने के लिए नवगछिया के रामनगर बिंदटोली से उनके परिवार वाले पहुंचे थे. 29 अप्रैल की शाम वहां से सभी लोग रामनगर बिंदटोली वापस आ रहे थे. तभी यह घटना हुई.