scorecardresearch
 

अमित शाह का कल पटना दौरा, लेकिन कहां 'गायब' हो गए तेजस्वी यादव?

अमित शाह के पटना दौरे को लेकर बिहार में राजनीति काफी गरमा गई है. आरजेडी और कांग्रेस अमित शाह के इस दौरे को लेकर हमले बोल रहे हैं, लेकिन इन सभी के बीच बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कहां गायब हैं? राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि अमित शाह के दौरे के दौरान आखिर तेजस्वी यादव पटना से गायब क्यों हो गए?

Advertisement
X
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बिहार के दो दिवसीय दौरे पर कल पटना आ रहे हैं. संपर्क फॉर समर्थन कार्यक्रम के तहत इस दिन अमित शाह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे और सूत्रों के मुताबिक 2019 लोकसभा चुनाव में सीटों के तालमेल को लेकर दोनों दलों के बीच प्रारंभिक बातचीत भी शुरू की जाएगी.

अमित शाह के पटना दौरे को लेकर बिहार में राजनीति काफी गरमा गई है. आरजेडी और कांग्रेस अमित शाह के इस दौरे को लेकर हमले बोल रहे हैं, लेकिन इन सभी के बीच बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कहां गायब हैं? राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि अमित शाह के दौरे के दौरान आखिर तेजस्वी यादव पटना से गायब क्यों हो गए?

तेजस्वी यादव 5 जुलाई को आखरी बार सार्वजनिक तौर पर आरजेडी के 22वें स्थापना दिवस के दौरान पटना में नजर आए थे और उसी दिन वह शाम को दिल्ली रवाना हो गए. उस दिन से अब तक इस बात का पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर तेजस्वी यादव हैं तो हैं कहां? सवाल यह भी उठ रहे हैं कि अमित शाह के दौरे को लेकर विपक्ष का प्रतिनिधित्व करने के लिए तेजस्वी यादव पटना में मौजूद क्यों नहीं हैं?

Advertisement

हालांकि, तेजस्वी यादव ट्विटर के जरिए अमित शाह के दौरे पर नजर बनाए हुए हैं और अपनी बात रख रहे हैं. बुधवार सुबह तेजस्वी यादव ने अमित शाह के दौरे को लेकर ट्वीट किया और कहा कि वह वर्षों से अर्जित अपने विशेष नॉलेज को नीतीश कुमार और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के साथ शेयर करने के लिए बिहार आ रहे हैं.

नीतीश कुमार और गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 18 वर्षों से दोनों एक-दूसरे के अजीज हैं और अंदर ही अंदर दोनों मिले हुए हैं मगर ऊपरी तौर पर एक-दूसरे का विरोध करते रहते हैं.

आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत पर भी तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह के बिहार दौरे के बाद के साइड इफेक्ट्स कुछ ही दिन में नजर आएंगे.

तेजस्वी यादव ने कई मौकों पर कहा है कि इसी साल फरवरी महीने में मोहन भागवत के बिहार दौरे के बाद ही राज्य में रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक हिंसा देखने को मिली थी. इसी को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा है कि अब अमित शाह के दौरे के बाद भी इसके साइड इफेक्ट जल्दी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement