गिरिराज सिंह ने बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व से मांग की है कि नरेन्द्र मोदी को बिहार से चुनाव लड़ाया जाए.
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार बनते ही अब प्रदेश बीजेपी में उन्हें बिहार से चुनाव लड़ाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. बिहार बीजेपी के बड़े नेता और नरेन्द्र मोदी के कट्टर समर्थक गिरिरज सिंह ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि अब वक्त की मांग है कि नरेन्द्र मोदी को बिहार से चुनाव लड़ाया जाए.
गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार परिवर्तन की भूमि रहा है, इस बार भी बदलाव बिहार से आएगा. हमारी इच्छा है कि मोदी बिहार से चुनाव लड़े.
गिरिराज ने कहा कि बिहार बीजेपी पहले भी एक प्रस्ताव पास कर मोदी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाने की मांग कर चुका था.