बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली खान के आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से रिश्ते के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक 'बीमार' पार्टी बताया.
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि खान की देश के प्रति निष्ठा संदेह से परे है. उन्होंने कहा कि खान पर जो भी लोग आरोप लगा रहे हैं, उससे उनकी सांप्रदायिक मानसिकता परिलक्षित होती है. उन्होंने कहा कि भाजपा को एक बीमारी हो गई है, मुस्लिम चेहरा देखते ही उनके दिमाग में अनाप-शनाप की बातें आने लगती है.
जनता दल युनाइटेड (जदयू) के नेता ने कहा कि जब खान भाजपा के लोगों के साथ मंत्रिमंडल में थे, तब ऐसी बातें उनके दिमाग में नहीं आईं और अब उन्हें खान गलत लगने लगे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. नीतीश ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि पहले भाजपा में ऐसी बात नहीं थी, लेकिन जब से भाजपा ने नया अवतार लिया है, तब से किसी भी अल्पसंख्यक को ये शक की नजर से देखने लगे हैं.
उल्लेखनीय है कि एक केंद्रीय जांच एजेंसी ने खान पर आतंकवादी संगठन के लोगों से सांठगांठ होने का आरोप लगाया था. तब बिहार पुलिस ने इसकी जांच कराई थी और शुक्रवार को ही बिहार पुलिस ने मंत्री को क्लीन चिट दे दी थी.