बिहार में बीजेपी के अहम नेता अश्विनी चौबे ने कांग्रेस नेतृत्व पर हमला बोलते हुए बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने सारी हदें पार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जहर की पुड़िया और पूतना (राक्षसी) कह डाला और उपाध्यक्ष राहुल को 'विदेशी गर्भ से पैदा हुआ तोता' कहा.
नवादा में एक सभा में बोलते हुए उन्होंने सोनिया और राहुल के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया. चौबे ने राहुल गांधी को तोता और सोनिया को 'तोते की मां' और 'इटली की गुड़िया' बताया. चौबे ने लालू यादव और नीतीश कुमार को 'बिहार का राक्षस' बताया. उन्होंने कहा, 'ये दोनों राक्षस पूतना की गोद में बैठकर और उसका दूध पीकर चटपटा कर रहे हैं. '
उन्होंने बिहार सरकार को 'रागा-बिल्ला की सरकार' की संज्ञा दी. अश्विनी चौबे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री भी रहे हैं. फिलहाल वह बक्सर से सांसद हैं.