scorecardresearch
 

यूपीए सरकार में भ्रष्टाचार को मिला संरक्षण: सुशील मोदी

सुशील मोदी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि चिदंबरम के मामले से यह साफ है कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार को संरक्षण प्राप्त था. क्या यही वजह है कि तत्कालीन सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद कालेधन पर SIT का गठन नहीं कर पायी थी?  उन्होंने लिखा कि एनडीए सरकार ने पहले ही फैसले से SIT का गठन कर अपने इरादे साफ कर दिये थे.  

Advertisement
X
सुशील मोदी (फाइल फोटो)
सुशील मोदी (फाइल फोटो)

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर आयकर विभाग की चार्जशीट के बाद बीजेपी लगातार उनपर हमले कर रही है. इस कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मदी ने भी चिदंबरम के बहाने कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि चिदंबरम के मामले से यह साफ है कि उनके समय भ्रष्टाचार को संरक्षण प्राप्त था. क्या यही वजह है कि तत्कालीन सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद कालेधन पर SIT का गठन नहीं कर पायी थी?  उन्होंने लिखा कि एनडीए सरकार ने पहले ही फैसले से SIT का गठन कर अपने इरादे साफ कर दिये थे.

शुक्रवार को आयकर विभाग ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ 4 चार्जशीट दायर कीं. आयकर विभाग ने चिदंबरम, उनके बेटे कार्ति, पत्नी नलिनी और बहू श्रीनिधि के खिलाफ कालाधन मामले में चार्जशीट दायर की. चिदंबरम और उनके परिवार पर करीब 9 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति का खुलासा न करने को लेकर यह चार्जशीट दाखिल की गई है.

पोलैंड की यात्रा पर गए सुशील मोदी ने ट्वीट कर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कबूलनामे पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि नवाज शरीफ के बयान के बाद अब कांग्रेस पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की मांग कर रही है, जबकि हमले के वक्त यूपीए की ही सरकार थी. मोदी ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस 10 साल से नवाज शरीफ के कुबूलनामे का इंतजार कर रही थी? 

Advertisement
Advertisement