भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही. अब बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है.
उन्होंने कहा, 'बिहार में विकास केवल बीजेपी के मंत्रियों ने किया है, चाहे वो सड़क हो या फिर स्वास्थ्य लेकिन जो विभाग जनता दल (यू) के मंत्रियों के पास है उसमें कोई विकास नहीं हुआ है.
गोपाल नारयण सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार केवल वोट की राजनीति कर रहे हैं, जनता दल कोई पार्टी नहीं है बल्कि जमात है.
उन्होंने कहा, 'पलायन अभी भी नहीं रुका है, लोग आज भी गुजरात नौकरी करने के लिए जा रहे हैं. गुजरात से कोई बिहार में नौकरी के लिए नहीं आ रहा है.'
उन्होंने नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुये कहा कि वो किसी की नहीं सुनते हैं.