बीजेपी भले ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास पुरुष की तरह प्रोजेक्ट करती हो. पर बिहार में पार्टी के एक नेता विकास के पैमाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बेहतर बता रहे हैं.
बिहार के बीजेपी विधायक विजय मिश्र ने कहा है कि अगर विकास ही पैमाना है तो नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे योग्य हैं.
गौर करने वाली बात है कि पार्टी में बगावत की सुर बुलंद करने वाले विधायकों में विजय मिश्र का भी नाम है. विजय मिश्र का इस बयान से यह साफ है कि उनके बागी सुर अभी नरम नहीं पड़े हैं.
इन सबके बीच पार्टी के महासचिव और बिहार के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा, 'एक-दो विधायकों के चले जाने से बीजेपी नहीं टूटेगी. यह तो समय बताएगा कि कौन सी पार्टी टूटती है. नीतीश कुमार संवेदनहीन हो गए हैं और राजनीति कर रहे हैं.'
गौरतलब है कि बिहार बीजेपी में बगावत की शुरुआत विधायक अमरनाथ गामी ने की थी. जिसके बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया. अमरनाथ गामी ने सुशील मोदी पर पार्टी को हाईजैक करने और कार्यकर्ताओं का गला दबाने का आरोप लगाया था. गामी हायाघाट से विधायक हैं.
इन दोनों के अलावा चिरैया से बीजेपी विधायक अवनीश कुमार सिंह ने भी असंतोष जताते हुए पार्टी को लोकतांत्रिक तरीके से चलाए जाने की मांग की है.
इन घटनाक्रमों के बीच बीजेपी ने नीतीश कुमार पर पार्टी तोड़ने का आरोप लगाती रही है. बीजेपी का आरोप है कि नीतीश विधायकों को मंत्री पद का प्रलोभन देकर हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल हैं.