बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गुरुवार सुबह एक बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना राजधानी के गांधी मैदान इलाके की है.
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता अविनाश की कुछ अज्ञात हमलावरों ने गुरुवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी है. अविनाश बीजेपी मंडल में महामंत्री भी थे. वारदात को गांधी मैदान थाने इलाके में अंजाम दिया गया है. जबकि हत्यारे मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
हत्या के बाबत पुलिस की छानबीन शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं आया है. समझा जा रहा है कि हत्या के पीछे निजी दुश्मनी कारण है. राज्य में चुनावी माहौल को देखते हुए इस ओर सियासी रंग चढ़ने के भी आसार हैं.