बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच जबरदस्त बयानबाजी चल रही है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को एक अजीबोगरीब सुझाव दे डाला है.
संजय जायसवाल ने कहा है कि बिहार की तरह झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य भी विशेष राज्य के दर्जे की लगातार मांग करते आए हैं और अगर जनता दल यूनाइटेड के शीर्ष नेताओं को लगता है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए, तो ललन सिंह को इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मुलाकात कर लामबंद करना चाहिए और केंद्र सरकार से मिलकर विशेष राज्य के दर्जे की मांग करनी चाहिए.
वहीं, दूसरी तरफ संजय जायसवाल के दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लामबंद करने की सलाह पर ललन सिंह ने कहा कि जदयू बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग बीजेपी से नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री से कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने किसी भी राज्य को अब विशेष राज्य का दर्जा देने का प्रावधान समाप्त कर दिया है तो इसे दोबारा शुरू भी किया जा सकता है ताकि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल सके.
जदयू नेता ललन सिंह ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव 2006 में विधानमंडल के दोनों सदनों में सर्वसम्मति से पारित हुआ था जिसका समर्थन बीजेपी ने भी किया था. उन्होंने कहा कि अब अगर बीजेपी इस मांग का समर्थन नहीं करती है तो उन्हें स्पष्ट रूप से इस को लेकर बयान देना चाहिए.
बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत अन्य नेता सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार को विशेष राज्य दर्जा दिए जाने की मुहिम चला रहे हैं, जिसकी वजह से बीजेपी काफी असहज महसूस कर रही है.