scorecardresearch
 

बाढ़ से बेहाल पटना, BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- अफसरों पर हो एक्शन

बिहार में बाढ़ का हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिनों से पटना के हालात देखकर विचलित हूं.

Advertisement
X
बिहार में बाढ़ का हाहाकार मचा हुआ है (IANS)
बिहार में बाढ़ का हाहाकार मचा हुआ है (IANS)

Advertisement

  • संजय जायसवाल बोले- दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही हो
  • बाढ़ पीड़ितों की मदद करने वालों को धन्यवाद कहा

बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिनों से पटना के हालात देखकर विचलित हूं. प्राकृतिक आपदा पर किसी का बस नहीं होता है, लेकिन 24 घंटे बारिश रुक जाने के बाद भी पानी का नहीं निकलना यह बताता है कि प्रशासनिक लापरवाही जरूर हुई है.

संजय जायसवाल ने बाढ़ पीड़ितों की मदद करने वालों को धन्यवाद भी कहा. उन्होंने कहा, "राहत कार्य में लगी जनता, कार्यकर्ताओं और संघ के स्वयंसेवकों को धन्यवाद जो इस विषम परिस्थिति में मदद पहुंचा रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा, "माननीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी को और केंद्र सरकार को भी धन्यवाद कि उन्होंने 20 NDRF की टीम बिहार में भेजी. बिहार सरकार ने भी केंद्र सरकार के साथ मिलकर कोल इंडिया और विभिन्न स्तर से अलग से मोटर का प्रबंध किया. लेकिन इस पूरे प्रकरण में जो प्रशासनिक अधिकारी दोषी हैं, उन पर कार्यवाही अवश्य होनी चाहिए."

Advertisement

दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही हो

संजय जायसवाल ने कहा कि सांसद, विधायकों की स्थिति जनप्रतिनिधि के नाते बहुत अच्छी तरह समझ सकता हूं. सांसद और तीनों विधायक लगातार मेहनत कर रहे हैं पर नालों की उगाही और मोटर पंप के काम नहीं करने में उनकी कोई भूमिका नहीं होती. उन्होंने कहा, "कल नित्यानंद राय जी से मिलकर लौटा और आज माननीय मंत्री सुरेश शर्मा जी के साथ पार्टी कार्यालय में पटना के हालात पर विस्तृत चर्चा की. शाम 5:00 बजे को विधायकों और जनप्रतिनिधियों के साथ भी अफसरों की बैठक हुई होगी.

उन्होंने कहा कि 2017 की बाढ़ में 24 घंटे में हमने जिला पदाधिकारी के साथ मिलकर खाने की व्यवस्था चंपारण के सभी गांवों में करवा दी थी लेकिन पटना में राहत सामग्री आज जाकर ठीक हुई है. अभी आपदा में पहला कार्य इन सब चीजों से निजात पाने का होना चाहिए लेकिन 10 दिन बाद इसकी समीक्षा होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही भी बिहार सरकार को करनी चाहिए जिसके लिए मैं भी उच्च स्तर पर बात करूंगा.

Advertisement
Advertisement