जदयू के एकमात्र अल्पसंख्यक सांसद मोनाजिर हसन को टिकट दिए जाने से इंकार को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए बीजेपी ने आज दावा किया कि राज्य में मुस्लिमों ने सत्ताधारी पार्टी के इस निर्णय को सहजता से नहीं लिया है और आम चुनाव में राजग के साथ जाने का निर्णय कर लिया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने यहां संवाददताओं से कहा कि बेगूसराय से सांसद हसन को टिकट नहीं देने के मुख्यमंत्री के निर्णय को मुस्लिमों ने सहजता से नहीं लिया है. मुस्लिमों ने जदयू का साथ छोड़कर आगामी आम चुनाव में राजग का दामन थामने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि हसन पहले ऐसे मुस्लिम राजनेता नहीं जिन्हें मुख्यमंत्री के अन्याय का शिकार होना पड़ा है.
इसके अलावा उन्होंने हाल में तत्कालीन सामाजिक कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह को त्यागपत्र देने के लिए मजबूर कर दिया. हुसैन ने सवाल किया कि ऐसा क्यों है कि अल्पसंख्यक समुदाय का पैरोकार होने का दावा करने वाले एक मुख्यमंत्री अपनी ही पार्टी में मुस्लिम नेताओं के खिलाफ इतना अन्याय कर रहे हैं? बीजेपी नेता ने इसके साथ ही नीतीश कुमार पर इस बात के लिए हमला बोला कि उन्होंने सीटें जीतने नहीं बल्कि राजग उम्मीदवारों की हार सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों को एक षड्यंत्र के तहत उतारा है.
उन्होंने यद्यपि इसे और स्पष्ट नहीं किया. लगातार तीसरी बार सांसद बनने के लिए भागलपुर सीट से चुनाव मैदान में उतरने वाले हुसैन ने विश्वास जताया कि आरएलएसपी और लोजपा के साथ गठबंधन करके उतरी उनकी पार्टी बिहार की सभी 40 सीटों पर स्पष्ट जीत दर्ज करेगी.