केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी आज (गुरुवार) एक दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान वह गोपालगंज और सिवान जिले में भाजपा के युवा संकल्प सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत कर रही हैं, लेकिन स्मृति ईरानी के बिहार पहुंचने पर जमकर विरोध हुआ है.
गोपालगंज में स्मृति ईरानी के स्वागत के लिए जो शहर भर में पोस्टर लगाए गए थे उस पर सवर्ण सेना के कार्यकर्ताओं ने कालिख पोत दी. इन पोस्टरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत बिहार के कई नेताओं की तस्वीरें थीं लेकिन असामाजिक तत्वों ने केवल स्मृति ईरानी की तस्वीर पर कालिख पोती.
गौरतलब है कि एससी-एसटी कानून को लेकर सवर्ण समाज नरेंद्र मोदी सरकार से नाराज है. इसी को लेकर स्मृति ईरानी का विरोध करने के लिए गोपालगंज पहुंचने से पहले ही उनकी तस्वीर पर कालिख पोती गई. हालांकि, स्मृति ईरानी के गोपालगंज पहुंचने से कुछ ही देर पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर लगी कालिख को साफ कर दिया.
वहीं दूसरी तरफ स्मृति ईरानी जब पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे गोपालगंज के लिए रवाना हुई तो वहां पहुंचने पर एनएसयूआई ने भी उनका विरोध किया. एनएसयूआई के कई कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी को काले झंडे दिखाए.
इस घटना के बाद गोपालगंज में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की हरकत से आक्रोशित होकर भाजपा के लोगों ने उनकी जमकर पिटाई की. जिस तरह से एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी को काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने एनएसयूआई के नेता अशफाक खान की पिटाई की.