scorecardresearch
 

बिहार बीजेपी के प्रवक्ता बोले- मोदी भी नहीं कर सकते चमत्कार, NDA को नहीं मिलेंगी 273 सीट

बिहार बीजेपी में बगावत के सुर अभी थमे नहीं हैं. विरोध करने वाले नेताओं में अब पार्टी प्रवक्ता राम किशोर सिंह का भी नाम जुड़ गया है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बिहार बीजेपी में बगावत के सुर अभी थमे नहीं हैं. विरोध करने वाले नेताओं में अब पार्टी प्रवक्ता राम किशोर सिंह का भी नाम जुड़ गया है.

Advertisement

राम किशोर सिंह के मुताबिक 2014 में चमात्कार के बूते ही बीजेपी केंद्र में सत्ता में आ सकती है. चाहे नरेंद्र मोदी को पीएम उम्मीदवार क्यों ने घोषित कर दिया जाए.

बिहार बीजेपी के प्रवक्ता ने आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे योग्य हैं, वहीं नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल को पूरे देश में लागू नहीं किया जा सकता है.

आज तक से रामकिशोर सिंह ने कहा, 'किसी चमात्कार के बूते ही अगले लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए की सरकार बनेगी. चमत्कार होने की स्थिति में एनडीए को 273 सीट मिलेंगे.'

मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'चाहे पीएम उम्मीदवार के लिए मोदी के नाम की घोषणा हो जाए तो भी एनडीए को 273 सीट नहीं मिलेंगे. वहीं मोदी के गुजरात मॉडल को पूरे देश में लागू नहीं किया जा सकता है.'

Advertisement

पार्टी प्रवक्ता राम किशोर सिंह ने मोदी पर निशाना साधा तो नीतीश कुमार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम पद के लिए फिट उम्मीदवार हैं. राम किशोर सिंह के इस इंटरव्यू के बाद एक बार फिर बिहार में सियासी पारा चढ़ना तय है.

गौरतलब है कि बिहार बीजेपी में बगावत की शुरुआत विधायक अमरनाथ गामी ने की थी. जिसके बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. अमरनाथ गामी ने सुशील मोदी पर पार्टी को हाईजैक करने और कार्यकर्ताओं का गला दबाने का आरोप लगाया था. गामी हायाघाट से विधायक हैं.

इनके अलावा चिरैया से बीजेपी विधायक अवनीश कुमार सिंह ने भी असंतोष जताते हुए पार्टी को लोकतांत्रिक तरीके से चलाए जाने की मांग की है. वहीं, एक और विधायक विजय मिश्र ने विकास के पैमाने पर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे योग्य बताकर अपने बगावती तेवर का एलान कर दिया था.

Advertisement
Advertisement