कभी बिहार सरकार में साझेदार रही बीजेपी ने राज्य सरकार के 8 साल पूरे होने पर जारी रिपोर्ट कार्ड को लेकर नीतीश कुमार पर जोरदार प्रहार किया है. बिहार बीजेपी ने रिपोर्ट कार्ड पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह सरकार की रिपोर्ट कार्ड से ज्यादा नीतीश कुमार का अपना राशन कार्ड नजर आता है क्योंकि इसमें सूबे के मुख्यमंत्री की 127 फोटो हैं.
बिहार बीजेपी के विधायक दल के नेता नंद किशोर यादव ने कहा, 'बिहार सरकार की रिपोर्ट कार्ड में नीतीश की 127 फोटो है. यह नीतीश सरकार की रिपोर्ट कार्ड से ज्यादा बिहार के मुख्यमंत्री का निजी राशन कार्ड नजर आता है.'
नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा, 'जेडीयू से हमारा गठबंधन टूटने के बाद राज्य में विकास धीमा पड़ गया है. नीतीश कुमार पर जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं. प्रशासन अब आम लोगों की नहीं सुन रहा. ऐसी धारणा बन रही है कि चीजें अब नीतीश कुमार के हाथ में नहीं रहीं. पूर्व वित्त मंत्री होने के नाते मैं ये जानता हूं कि सरकार के पास नए काम करने के लिए पैसे भी नहीं है.'
सांप्रदायिक सौहाद्रर्य बिगाड़ने के आरोपों को खारिज करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा,'नरेंद्र मोदी या फिर किसी अन्य बीजेपी नेता ने कोई भी ऐसा बयान नहीं दिया जिससे सूबे का धार्मिक माहौल बिगड़े. अगर ऐसा हुआ है तो सीएम हमें फांसी पर चढ़ा दें.'
गौरतलब है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर सोमवार को रिपोर्ट कार्ड जारी किया. रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. वहीं, उन्होंने इसे न्याय के साथ विकास यात्रा का आठ वर्ष बताया.
उल्लेखनीय है कि बिहार में जब से एनडीए की सरकार सत्ता में आई है तभी से सरकार की वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री सरकार की रिपोर्ट कार्ड जारी करते हैं. हालांकि, इस वर्ष एनडीए से अलग होने के कारण भारतीय जनता पार्टी सरकार के साथ नहीं है, इस कारण इस वर्ष इस आयोजन में मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी के नेता नहीं थे.