बिहार इंटरमीडियट साइंस परीक्षा 2013 में सम्मिलित 362049 परीक्षार्थियों में से 91.87 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ललन झा ने बताया कि इंटरमीडियट साइंस परीक्षा 2013 में सम्मिलित 362049 परीक्षार्थियों में से 91.87 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे.
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा परिणाम में पटना के एसजीडीएम कॉलेज की छात्रा जूही 420 अंक प्राप्त कर प्रथम, बेगूसराय जिला के एमआरजेडीआई कॉलेज के छात्र रौशन कुमार 417 अंक हासिल कर दूसरे और वैशाली जिले के वीआर कॉलेज की छात्रा वर्षा और मुंगेर जिले के बीएम कॉलेज के शेखर सुमन 416-416 अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे.
झा ने बताया कि इस परीक्षा में सम्मिलित 277231 छात्रों में 91.45 प्रतिशत और 84818 छात्राओं में से 93.25 प्रतिशत उत्तीर्ण रहे जबकि 26684 परीक्षार्थी असफल हुए.
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 332650 परीक्षार्थियों में से 185436 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 143259 द्वितीय श्रेणी और 3386 तृतीय श्रेणी में पर रहे.