scorecardresearch
 

Bihar: मैट्रिक की परीक्षा देने आए छात्र की करंट से मौत, परिजनों ने किया हंगामा

बिहार के खगड़िया जिले (Khagaria district) में मैट्रिक के परीक्षार्थी की मौत करंट लगने से हो गई. परीक्षार्थी किराए के कमरे में बिजली वायरिंग का काम कर रहा था, उसी दौरान उसे करंट लग गया. घटना के बाद परीक्षार्थी के परिजन ने हंगामा किया. मकान मालिक पर कई आरोप लगाए.

Advertisement
X
करंट लगने से मैट्रिक के परीक्षार्थी की मौत. (Symbolic image)
करंट लगने से मैट्रिक के परीक्षार्थी की मौत. (Symbolic image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किराए के कमरे में वायरिंग का काम कर रहा था परीक्षार्थी
  • मकान मालिक ताला डालकर मौके से फरार

बिहार के खगड़िया जिले (Khagaria district) में रविवार को करंट लगने से मैट्रिक के एक परीक्षार्थी की मौत हो गई. परीक्षार्थी एक किराए के मकान में बिजली वायर लगाने का काम कर रहा था. घटना के बाद मृतक के परिजन ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया, तब हंगामा शांत हुआ.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, हादसा तब हुआ, जब नाबालिग परीक्षार्थी किराए के कमरे में रहने के लिए बिजली वायरिंग का काम कर रहा था. इधर घटना के विरोध में परीक्षार्थी के परिजन ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया.परीक्षार्थी के परिजन रूम मालिक की तलाश में उसके घर हरदास चक भी गए, लेकिन रूम मालिक घर में ताला लगाकर फरार हो गया था. पुलिस ने परिजन को काफी समझाया, इसके बाद हालात सामान्य हुए. परिजन ने रूम मालिक पर परीक्षार्थी से बिजली वायरिंग कराने का आरोप लगाया. यह घटना चित्रगुप्तनगर थाना इलाके के हरदासचक गांव की है. 

SHO चित्रगुप्तनगर थाना खगड़िया संजीव कुमार ने कहा कि 16 साल का परीक्षार्थी शहर के कोसी कॉलेज केंद्र पर 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था. वह बन्देहरा गांव से आज खगड़िया आया था. उसे यहां रूम किराए पर लेना था. रूम उसे हरदासचक में किराए पर मिल भी गया था, लेकिन रूम में बिजली की वायरिंग के काम के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया.

Advertisement
Advertisement