scorecardresearch
 

बिहार में सरकार के लोग ही कर रहे थे बोर्ड पेपर लीक, 7 गिरफ्तार

बिहार के औरंगाबाद में बोर्ड परीक्षा पेपर लीक करने के आरोप में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो वीडियोग्राफर भी शामिल हैं. बता दें कि बिहार सरकार ने नकल पर नकेल के लिए ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने के साथ ही वीडियोग्राफी कराने का फैसला लिया था.

Advertisement
X
बिहार मे बोर्ड परीक्षा पेपर लीक करते थे वीडियोग्राफर
बिहार मे बोर्ड परीक्षा पेपर लीक करते थे वीडियोग्राफर

बिहार के औरंगाबाद में बोर्ड परीक्षा पेपर लीक करने के आरोप में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो वीडियोग्राफर भी शामिल हैं. बता दें कि बिहार सरकार ने नकल पर नकेल के लिए ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने के साथ ही वीडियोग्राफी कराने का फैसला लिया था.

Advertisement

कैसे करते थे पेपर लीक
दरअसल नकल करने वालों पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफर की ड्यूटी क्लास के अंदर लगती है. क्लास के अंदर से ही गिरफ्तार किए गए दोनों वीडियोग्राफर व्हाट्सएप के जरिए कोचिंग इंस्टीट्यूट को पेपर भेजते थे.

एसपी ने बताया कि सरकारी कैमरामैन आदित्य कुमार परीक्षा केन्द्र से प्रश्न पत्र लीक करके अपने भाई के माध्यम से कोचिंग संचालक के पास पहुंचाया करता था. इसके बाद संचालक और कोचिंग के शिक्षक उसके जवाब तैयार कर छात्रों को मुहैया कराते थे. दरअसल वीडियोग्राफर को क्लासरूम के अंदर मोबाइल ले जाने की परिमशन होती है और इसी का फायदा उठाकर वो पेपर लीक करते थे.

 

बता दें कि दो दिन पहले भी पुलिस ने पेपर लीक के आरोप में नारायणा क्लासेज के संचालक सतीश रंजन समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने इस नेटवर्क का खुलासा किया.

 

Advertisement
Advertisement