scorecardresearch
 

बिहार बोर्ड रिजल्ट पर विपक्ष का वार, सुशील मोदी बोले- छात्र नहीं, नीतीश सरकार की नाकामी

बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि पिछले 10 साल बिहार में नकल से पास होने पर लगाम लगी है, जिसके चलते रिजल्ट में गिरावट आई है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार और सुशील मोदी
नीतीश कुमार और सुशील मोदी

Advertisement

बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए, जिसमें 64 फ़ीसदी बच्चे फेल हुए. बेहद खराब रिजल्ट आने के बाद एक बार फिर बिहार बोर्ट की परीक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. सरकार इसे नकल पर रोक का नतीजा बता रही है तो विपक्ष नीतीश सरकार की नाकामी बता रहा है.

बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि पिछले 10 साल बिहार में नकल से पास होने पर लगाम लगी है, जिसके चलते रिजल्ट में गिरावट आई है.

हालांकि उन्होंने माना कि इस बार 12वीं क्लास का रिजल्ट उनकी उम्मीद से कम रहा है. लेकिन उन्हें ऐसे रिजल्ट का अनुमान था.

नकल पर रोक लगाई तो रिजल्ट गिरा
शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने पिछले सालों से चली आ रही परीक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बिहार में नकल से पास होने का पैटर्न रहा है. जिस पर हमारी सरकार ने रोक लगाई है. इसलिए रिजल्ट में गिरावट आना स्वाभाविक है.

Advertisement

रिजल्ट की होगी जांच
शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि अगर रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है तो इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई छात्र अच्छा लिखने पर भी फेल हुआ है, तो ऐसे छात्रों का ऑनलाइन व्यवस्था के जरिए एक महीने के अंदर रेक्टिफाइड रिजल्ट दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने टेक्निकल गड़बड़ी के दावे को आधारहीन बताया.

बीजेपी ने बताई नीतीश कुमार की नाकामी
खराब रिजल्ट के लिए बिहार बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार पर आरोप मढ़ा है. मोदी ने इसे छात्रों के नीतीश सरकार की नाकामी बताया है.

शिक्षा मंत्री के बयान पर सुशील मोदी ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में राज्य में नीतीश कुमार की सरकार रही है, तो क्या उनके कार्यकाल से ही एग्जाम में घोटाला हो रहा है.

Advertisement
Advertisement