बिहार के पूर्णिया में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है. यहां की एक जूस फैक्ट्री में बॉयलर फटने से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं तीन की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
पूर्णिया में जूस फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके अलावा तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. सभी को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के पूर्णिया सिटी की बताई जा रही है. इस दौरान जूस फैक्ट्री के मालिक युगल किशोर के साथ काम कर रहे अन्य 4 लोग बॉयलर ब्लास्ट में जख्मी हो गए.
चश्मदीद लोगों की मानें तो दोपहर 12.45 बजे फैक्ट्री के अंदर अचानक से ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट इतना भयानक था कि धरती कांप-सी गई. घटना के बाद बाहर खड़े स्थानीय लोग आनन-फानन में फैक्ट्री के अंदर गए. अंदर भट्ठी के पास सभी बुरे हाल में पड़े हुए थे. जिसके बाद एंबुलेंस बुलाई गई और सबको अस्पताल भेजा गया.
घटना में घायल फैक्ट्री मालिक युगल किशोर की हालत नाजुक बनी हुई है. उनका एक पैर बुरी तरह से टूट गया है. वहीं घटना में एक अन्य कारीगर के कान के पर्दे फट गए हैं. इसके अलावा बाकी लोग भी ब्लास्ट के कारण झुलस गए हैं. फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है.
(इनपुट: संतोष नायक)