scorecardresearch
 

बिहार NDA में खटपट बढ़ी, बोचहां उपचुनाव में BJP ने उतारा कैंडिडेट, अब क्या करेंगे मुकेश सहनी?

Boncha by-election: बोंचहा सीट के लिए अब उपचुनाव होना है. मुकेश सहनी की पार्टी VIP की सीट रही इस विधानसभा में भाजपा ने अपना कैंडिडेट उतार दिया है. ऐसे में इस सीट पर एनडीए गठबंधन के दो घटक दलों के बीच में मुकाबला होने की संभावना है.

Advertisement
X
मुकेश सहनी
मुकेश सहनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी ने बेबी कुमारी को उम्मीदवार बनाया
  • बिहार में 24 सीटों पर MLC चुनाव भी होंगे

भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा की बोचहां सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति के ओर से जारी की गई लिस्ट में पार्टी ने बोचहां सीट से पूर्व विधायक बेबी कुमारी को उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement

बीजेपी के ओर से उम्मीदवार के नाम की घोषणा के बाद सबकी नजरें विकासशील इंसान पार्टी और नीतीश कुमार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी पर टिकी हैं. ये इंतजार है कि वह बीजेपी के इस कदम के बाद आगे क्या फैसला लेंगे?

ऐसा इसलिए क्योंकि 2020 विधानसभा चुनाव में इस सीट से विकासशील इंसान पार्टी के ही मुसाफिर पासवान की जीत हुई थी. पिछले दिनों उनकी मृत्यु के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. मुकेश सहनी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि यह उनकी सीटिंग सीट है, इस कारण वह इस सीट पर चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए उन्होंने मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान के नाम की घोषणा भी कर दी है.

अब ऐसे में बीजेपी के द्वारा उम्मीदवार के नाम की घोषणा के बाद एक बात तय है कि अगर मुकेश सहनी पीछे नहीं हटते हैं तो एनडीए गठबंधन के दो घटक दलों के बीच में ही मुकाबला होगा. आरजेडी की ओर से उम्मीदवार खड़ा करने के साथ ही यह मुकाबला त्रिकोणीय हो जाएगा.

Advertisement

बता दें कि यूपी चुनाव में मुकेश सहनी ने 53 सीटों पर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. वहीं बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव भी होना है और इस चुनाव के लिए भी मुकेश सहनी की पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है.


 

Advertisement
Advertisement