scorecardresearch
 

'जिय हो बिहार के लाला...' खेल का मैदान है इस क्रिकेटर का दूसरा घर, नीतीश गदगद

अनुकूल के ननिहाल की तरफ से उसे भरपूर सहयोग मिला. नाना मनोज झा का उस पर विशेष आशीर्वाद रहता था. नाना उसे हर टूर्नामेंट के लिए शगुन देते थे. वर्ल्ड कप के लिए भी नाना ने शगुन दिया था.

Advertisement
X
अनुकूल रॉय
अनुकूल रॉय

Advertisement

बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अनुकूल रॉय अंडर 19 वर्ल्ड कप का स्टार खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. न्यूजीलैंड में हुए इस वर्ल्ड कप में अनुकूल रॉय एक हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में निखरे हैं. उन्होंने रन भी बनाए और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 14 विकेट भी लिए. अनुकूल की सफलता से समस्तीपुर झूम रहा है.

अनुकूल रॉय बिहार के छोटे के समस्तीपुर के रहने वाले हैं. बचपन से ही उसमें क्रिकेट को लेकर जनून था. वो सोते-जागते हमेशा क्रिकेट के बारे में ही सोचता रहा. पेशे से वकील उनके पिता सुधाकर रॉय बेटे के क्रिकेट जुनून को देखकर चिंतित भी रहते थे. लेकिन वो खुद क्रिकेट के खिलाड़ी रह चुके हैं. वो समस्तीपुर के स्थानीय क्लब एवर ग्रीन में थे, उन्होंने अनुकूल के प्रतिभा को पहचान और उसी दिशा में आगे बढ़ाया.

Advertisement

अनुकूल के ननिहाल की तरफ से उसे भरपूर सहयोग मिला. नाना मनोज झा का उस पर विशेष आशीर्वाद रहता था. नाना उसे हर टूर्नामेंट के लिए शगुन देते थे. वर्ल्ड कप के लिए भी नाना ने शगुन दिया था.

अनुकूल के बड़े भाई अभिषेक इंजीनियर हैं. बहन स्मृति सांडिल्य का कहना है कि क्रिकेट के प्रति जुनून उसका हद से ज्यादा है. मां रंजू देवी अनुकूल की उपलब्धि से बहुत खुश हैं. शुरू में पढ़ाई नहीं करने की वजह से वो चिंतित जरूर थीं लेकिन अब उन्हें अपने बेटे पर गर्व है. उसके पिता सुधाकर रॉय कहते हैं कि खेल में तो अच्छा था ही, पढ़ाई में भी अच्छा था. पर उसने अपने करियर के लिए खेल को चुना. इसलिये 9वीं तक ही पढ़ पाया.

अनुकूल के लिए समस्तीपुर का पटेल स्टेडियम दूसरा घर था. वहां वो हमेशा प्रैक्टिस करते देखा जा सकता था. सब बच्चे स्कूल जाते थे और वो क्रिकेट में रमा रहता था. स्थानीय कोच ब्रजेश झा ने अनुकूल को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अनुकूल स्थानीय क्लब से खेलता था. लेकिन सबसे पहले वीनू मांकड़ ट्रॉफी में बिहार टीम के लिए 2008 में चुना गया.

2009 में अंडर 14 खेल फिर अंडर 16 के लिए सिलेक्ट हुआ तो बिहार क्रिकेट की मान्यता खत्म हो गई. तब अनुकूल के पिता ने जमशेदपुर के निर्मल महतो स्टेडियम कदमा में एडमिशन कराया. इसके बाद वो झारखंड के अंडर 16 टीम का सदस्य बना. इसके बाद अंडर 19 का प्रतिनिधित्व किया. 2016 अनुकूल को अंडर 19 की भारतीय टीम में कोच राहुल द्रविड़ ने शामिल किया. तब से उसने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. आईपीएल में मुंबई इंडियन की तरफ से खेलेगा.

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने शानदार प्रदर्शन करने वाले बिहार के अनुकूल राय के पिता से फोन पर बात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि अपने कड़े संघर्ष, अथक प्रयास एवं कड़ी मेहनत से टीम इंडिया ने अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट का फाइनल जीत कर पूरे देशवासियों को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि इस जीत के लिए अंडर-19 टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं. मुख्यमंत्री ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में बिहार के लाल अनुकूल राय के शानदार प्रदर्शन पर उनके पिता से दूरभाष पर बात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं.

बिहार सरकार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली वाली भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम के सदस्य अनुकुल रॉय को सम्मानित करेगी. सरकार के कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने टीम इंडिया को शानदार जीत के लीए बधाई दी और अनुकुल रॉय को सम्मानित करने की बात कही साथ ही हर संभव मदद भी करेगी. उन्होंने कहा अनुकुल भले हीं झारखंड के लिए खेलता हो लेकिन उन्होंने बिहार का नाम ऊंचा किया है. हम उन्हें सम्मानित करेंगे.

Advertisement
Advertisement