बिहार सरकार ने इस साल का अपना वित्तीय बजट पेश कर दिया है जो 2 लाख 37 हजार 691 करोड़ रुपये का है. नीतीश सरकार ने इस बजट में कृषि, किसान और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर विशेष ध्यान दिया है.
इस बजट में कृषि में निवेश पर राज्य सरकार ने अपना ध्यान क्रेंदित किया है. यही कारण है कि कृषि के क्षेत्र में इस बार बजट में 7712 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है.
वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बजट भाषण में ऐलान किया कि राज्य के किसानों को दलहन और तिलहन के बीज मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे और इसके लिए सरकार कोई पैसा नहीं लेगी.
ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि इन फसलों की उपज को बढ़ावा मिल सके और किसानों को बुवाई के वक्त आर्थिक राहत मिले. डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि सरकार किसानों की आमदनी को बढ़ाना चाहती है.
इसके अलावा ऐलान किया गया है कि 2446 करोड़ रुपये की राशि से 54 कृषि बाजारों को विकसित किया जाएगा. बिहार के 8463 पैक्सों में कृषि संयंत्र बैंक स्थापित किए जाएंगे ताकि किसानों को अनाज बिक्री में सुविधा मिले. इसके अलावा मिट्टी की जांच के लिए भी राज्य सरकार ने इस वित्तीय बजट में अनुदान देने का फैसला किया है.
अब बात अगर क्रेडिट कार्ट योजना की करें तो बिहार सरकार ने इस बजट में इसके लिए 700 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. ऐसे जरूरतमंद छात्रों को ये क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा जिसे किसी भी कारण से बैंक पढ़ने या किसी ट्रेनिंग के लिए लोन नहीं देते हैं.
ये भी पढ़ें: