scorecardresearch
 

बिहार के बजट में मंदिरों की बाउंड्री के लिए 30 करोड़ रुपये

सुशील मोदी के बजट भाषण के दौरान आरजेडी ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. मोदी ने अपने 45 मिनट के भाषण में क्या बोले ये सुनाई नहीं दे रहा था. अध्यक्ष बार बार शान्ति की अपील कर रहे थे,  लेकिन उसका कोई असर आरजेडी के विधायकों पर नहीं दिखा. वो लगातार वेल में आकर नारेबाजी करते और टेबल पीटते रहे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने 2018-19 का 1,76,990 करोड़ रुपये का बजट विधानसभा में पेश किया. पिछले वित्त वर्ष में 1.60 लाख करोड़ रुपये का बजट था. वित्त मंत्री ने बताया कि पिछले साल विकास दर 10.30 प्रतिशत थी, जो कि राष्ट्रीय औसत से 3 प्रतिशत अधिक है.  

सुशील मोदी के बजट भाषण के दौरान आरजेडी ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. मोदी ने अपने 45 मिनट के भाषण में क्या बोले ये सुनाई नहीं दे रहा था. अध्यक्ष बार बार शान्ति की अपील कर रहे थे,  लेकिन उसका कोई असर आरजेडी के विधायकों पर नहीं दिखा. वो लगातार वेल में आकर नारेबाजी करते और टेबल पीटते रहे.

विपक्षी सदस्यों ने पहले से ही सरकार को बजट सत्र में घेरने का प्लान बना रखा था. सुबह से ही तेजस्वी यादव हमलावर थे और उन्होंने विधानसभा पोर्टिको में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यदि सुशील मोदी मुजफ्फरपुर में बीजेपी नेता की गाड़ी से कुचलकर मारे गये बच्चों के लिए माफी नहीं मांगते हैं, विपक्षी सदस्य अपना विरोध दर्ज कराते रहेंगे. तेजस्वी यादव ने यहां तक कह दिया कि दुर्घटना के आरोपी और भाजपा नेता मनोज बैठा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील मोदी संरक्षण दे रहे हैं. हालांकि, उसके थोड़ी देर बाद सत्ता पक्ष की ओर से जदयू के नीरज कुमार ने कहा कि यह सारा काम होटवार जेल रांची से होता है, इसलिए तेजस्वी को इस बात का अनुभव है. हंगामा जारी रहा और सुशील मोदी ने इसी बीच अपना बेजट पेश किया.

Advertisement

सुशील मोदी ने बजट में शिक्षा कृषि और इन्फ्रास्ट्रचर पर काफी जोर दिया है. बिहार में 1500 किलोमीटर नई सड़क बनाने का प्रावधान भी किया गया है. साथ ही सत्ता में बीजेपी के आने का आहट भी बजट में साफ दिखाई दिया. वर्ष 2018-19 के इस बजट में मंदिरों की बाउंड्री निर्माण निधि योजना अंतर्गत 30 करोड़ रुपया रखा गया है. कुछ साल पहले जब बीजेपी और नीतीश कुमार साथ थे तब बिहार के 275 मंदिरों की बाउंड्री को 22.87 करोड़ रुपये खर्च करके बनाया गया था. हांलाकि इस बजट में श्‍मशान की घेराबंदी के लिए कोई बजट नहीं दिया गया है जबकि विपक्ष में रही बीजेपी इसकी मांग करती रही है.

अपने बजट भाषण के दौरान सुशील मोदी ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के दौरान पुलिस द्वारा 4.07 लाख छापामारी हुई, जिसमें 75.97 हजार अभियुक्तों को जेल भेजा गया.  इस दौरान 6.37 लाख लीटर विदेशी शराब एवं 1.82 लाख लीटर चुलाई शराब जब्त किया गया. यह 3 फरवरी 2018 तक का आंकड़ा है.

Advertisement
Advertisement