बिहार के सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक यात्री बस पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गड्ढे में गिर गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
#UPDATE: 10 killed after the bus they were travelling in, fell off a bridge into a pit in Sitamarhi's Runni Saidpur. #Bihar
— ANI (@ANI) March 17, 2018
कैसे हुआ हादसा?
रून्नीसैदपुर के थाना प्रभारी शिवनारायण राम ने बताया कि यात्रियों को लेकर एक यात्री बस मुजफ्फरपुर से औराई जा रही थी, तभी भसनपट्टी गांव के समीप पुल के समीप बस पर से चालक का नियंत्रण हट गया. बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी.
10 लोगों की हुई मौत
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही 10 लोगों की मौत हो गई है. 20 से ज्यादा लोग घायल हैं.
घायलों को भेजा गया इलाज के लिए अस्पताल
थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है, जहां से कई गंभीर रूप से घायलों को मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है. घायलों में पांच से छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.