अपने नवजात बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए मां-बाप कुछ भी कर सकते हैं. लेकिन फिर भी उन्हें सिस्टम की लापरवाही के चलते निराश होना पड़े तो यह दुखद हो जाता है. ऐसा शर्मसार करने वाला एक मामला बिहार के बक्सर से आया है जहां मासूम की जान बचाने को पिता कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर और मां ट्रे में अपने नवजात को लेकर घूमती रही. लेकिन बच्चे की जिंदगी नहीं बच सकी.
यह इलाका किसी और का नहीं, बल्कि केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे का संसदीय क्षेत्र है. यहां के सदर हॉस्पिटल में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से नवजात की मौत हो गई.
कब और कहां का मामला
बक्सर के सदर हॉस्पिटल में यह घटना 23 जुलाई की है, लेकिन उस समय ली गई दो तस्वीरें अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं.
एक तस्वीर में महिला ने ट्रे में अपने नवजात को ले रखा है और कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर लिए एक व्यक्ति दिख रहा है. अस्पताल में भर्ती होने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी होते-होते एक नवजात की जान चली गई. पीड़ित व्यक्ति ने फोन पर निजी हॉस्पिटल से लेकर सरकारी हॉस्पिटल के बदइंतजामी की सारी कहानी बयां की है.
इसे भी पढ़ें --- दिल्ली में कोरोना पर कंट्रोल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- क्रेडिट कोई भी ले ले
नवजात की मौत के बाद वायरल हुई तस्वीर आई तो आनन-फानन में सिविल सर्जन ने डीएस को तो जिलाधिकारी ने उपविकास आयुक्त को पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंप दी है.
प्रसव के बाद 18 किमी दूर सदर पहुंचे
राजपुर के सखुआना गांव के निवासी सुमन कुमार ने अपनी पत्नी को प्रसव के लिए बक्सर सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, लेकिन हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने प्रसव कराने से इनकार कर दिया, जिसके बाद वो अपनी पत्नी को निजी हॉस्पिटल लेकर चला गया.
वहां डिलीवरी तो हुई, लेकिन नवजात को सांस लेने में तकलीफ होने पर कर्मियों ने पिता के कंधे पर ऑक्सीजन का सिलेंडर और प्रसूता को ट्रे में नवजात को देकर सदर हॉस्पिटल का रास्ता दिखा दिया.
इसे भी पढ़ें --- बिहार बाढ़ की ग्राउंड रिपोर्ट, मचान में जिंदगी गुजारने को मजबूर लोग
18 किमी की दूरी तय कर लाचार दंपति सदर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां कागजी कार्रवाई पूरी करते-करते डेढ़ घंटे लग गए और इस बीच नवजात ने दम तोड़ दिया. हॉस्पिटल प्रशासन की लापरवाही यहीं नहीं रूकी, शव के साथ दपंति को घर भेजने के लिए हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम तक नहीं किया गया.
इस दौरान सदर हॉस्पिटल में ही मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना की दो तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं. इससे ये मामला सामने आ सका. बहरहाल, इस घटना के बाद जिलाधिकारी अमन सरीन ने पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.