बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar by-election) के प्रचार के लिए पटना पहुंचे हार्दिक पटेल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के स्वागत समारोह में हिस्सा लेने गए हार्दिक पटेल ने यह भी दावा किया कि 2024 में कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाएगी, फिर 2025 विधानसभा चुनाव में बिहार में कांग्रेस की सरकार बनेगी. हार्दिक पटेल ने कहा कि बिहार से दिल्ली का तख्तापलट किया जाएगा.
बता दें कि कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी पिछले ही महीने कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इससे पहले कन्हैया कुमार जवाहर लाल नेहरू छात्र संघ (JNUSU) के पूर्व अध्यक्ष थे. वह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी रह चुके हैं. वह बेगुसराय से चुनाव भी लड़े थे लेकिन हार गए थे. वहीं जिग्नेश मेवानी गुजरात की वडगाम सीट से विधायक हैं और राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक थे.
बिहार में दो सीटों पर हो रहा उपचुनाव
बता दें कि बिहार में दो विधानसभा सीटों (कुशेश्वरस्थान और तारापुर) पर उपचुनाव हो रहा है. कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल तीनों वहां प्रचार के लिए पहुंचे हैं. बता दें कि जेडीयू विधायकों के निधन के बाद कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
23, 24 और 25 अक्टूबर को कन्हैया, जिग्नेश हार्दिक पटेल तारापुर में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद 26, 27 और 28 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में तीनों नेता वोट मांगेंगे. दोनों जगहों पर 30 अक्टूबर को मतदान है.