बिहार की राजनीति में अभी होने वाले उपचुनाव को लेकर जबरदस्त चर्चा है. बिहार में 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. दरभंगा जिले से कुशेश्वर स्थान और मुंगेर जिला का तारापुर. दोनों विधानसभा सीट जनता दल यूनाइटेड की सिटिंग सीट थीं मगर तारापुर के विधायक मेवालाल चौधरी और कुशेश्वरस्थान के विधायक कुशेश्वरस्थान के निधन के कारण उपचुनाव होने हैं.
बिहार उपचुनाव में RJD बनाम कांग्रेस
लेकिन अभी मुंगेर विधानसभा सीट पर महागठबंधन के बीच में ही लड़ाई देखने को मिल रही है. मुंगेर विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में आरजेडी दूसरे नंबर पर आई थी. ऐसे में इस बार आरजेडी ने अरुण कुमार साह को अपना उम्मीदवार बनाया है.
इसके अलावा कुशेश्वरस्थान सीट को लेकर आरजेडी और कांग्रेस के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई थी. पिछले चुनाव में कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस दूसरे नंबर पर आई थी और इस कारण से यह सीट कांग्रेस को जानी चाहिए मगर आरजेडी ने इस सीट पर अपनी दावेदारी ठोक दी और ना केवल दावेदारी ठोकी बल्कि आज अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया - गणेश भारती.
महागठबंधन में फूट
माना जा रहा है कि कांग्रेस भी कुशेश्वरस्थान से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है. ऐसे में इस उपचुनाव में महागठबंधन के अंदर ही फूट देखने को मिल रही है. सीट एक है, लेकिन उम्मीदवार दोनों कांग्रेस और आरजेडी उतारने जा रही है. वैसे इस बार एलजेपी भी उपचुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है.
खबर है कि चिराग पासवान दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने जा रहे हैं. इन दोनों सीटों पर पार्टी की तरफ से उम्मीदवार कौन होगा इसको लेकर अंतिम फैसला चिराग पासवान की पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा जिसके अध्यक्ष हुलास पांडे हैं. बिहार में उपचुनाव 30 अक्टूबर को होने हैं