scorecardresearch
 

उपचुनाव में नीतीश की करारी हार, जनता को खुश करने के लिए घटाया पेट्रोल-डीजल पर वैट

बिहार सरकार की कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने के लिए वैट की दरों में जो कटौती का प्रस्ताव पेश किया गया था उसे स्वीकार कर लिया गया है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

Advertisement

  • नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई
  • बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने का फैसला किया गया है

बिहार विधानसभा उपचुनाव में खराब प्रदर्शन के कुछ ही घंटों के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटाने का फैसला किया है. नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में फैसला किया गया कि सरकार वैट की दरों में कमी करेगी जिसकी वजह से राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होंगी.

कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने के लिए वैट की दरों में जो कटौती का प्रस्ताव पेश किया गया था उसे स्वीकार कर लिया गया है. हालांकि इस बात को लेकर अभी तक स्पष्टता नहीं हुई है कि आखिरकार सरकार वैट की दरों में कितनी कमी करेगी.

Advertisement

कैबिनेट की बैठक में बिहार के सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 5 फीसदी बढ़ोतरी का भी फैसला लिया गया. फैसले के मुताबिक, राज्य कर्मियों को 1 जुलाई के प्रभाव से अब 17 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. इससे पहले राज्य कर्मचारियों को 12 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था. सरकारी कर्मचारियों को बकाया राशि भुगतान करने के लिए सरकार के राजस्व पर 1000 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

सरकार के इस फैसले से बिहार के तकरीबन साढ़े 3 लाख कर्मचारी और पेंशन धारी लाभान्वित होंगे. बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 35 एजेंडों पर मुहर लगा दी गई. बता दें कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने खराब प्रदर्शन किया है और वह 4 में से केवल 1 सीट जीतने में कामयाब रही है. इससे पहले चारों सीटों पर जेडीयू का कब्जा था.

Advertisement
Advertisement