बिहार की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. लोकसभा सीट अररिया से साथ विधानसभा सीट जहानाबाद और भभुआ सीट पर वोटिंग की जा रही है. महागठबंधन टूटने के बाद बिहार की राजनीति में ये चुनाव बेहद निर्णायक माने जा रहे हैं.
बिहार की अररिया लोकसभा सीट से आरजेडी सांसद रहे मोहम्मद तस्लीमुद्दीन, जहानाबाद विधानसभा से आरजेडी विधायक मुंद्रिका सिंह यादव और भभुआ विधानसभा से बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन के बाद उपचुनाव हो रहे हैं. इन तीन सीटों में से दो पर आरजेडी का कब्जा था और एक पर बीजेपी का था.
LIVE UPDTE
बिहार के भाबुआ में पांच बजे तक 43 फीसदी लोगों ने मतदान किया.
बिहार के अररिया में पांच बजे तक 56 फीसदी लोगों ने वोट डाले.
बिहार के जहानाबाद में तीन बजे तक 45.8 फीसदी लोगों ने वोट डाले.
बिहार के भाबुआ में तीन बजे तक 48.5 फीसदी लोगों ने वोट डाले.
बिहार के अररिया में तीन बजे तक 45.43 फीसदी लोगों ने मतदान किया.
बिहार के अररिया लोकसभा सीट पर दोपहर दो बजे तक 43 फीसदी मतदान.
बिहार के अररिया लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 37.83 फीसदी मतदान.
बिहार के भाभुआ विधानसभा सीट पर एक बजे तक 28.07 फीसदी मतदान.
जहानाबाद विधानसभा सीट पर एक बजे तक 33.5 फीसदी मतदान.
बिहार के अररिया लोकसभा सीट पर 12 बजे तक 31.25 फीसदी मतदान.
Bihar: 31.25% voter turnout recorded in #Araria Lok Sabha by-poll & 24.5% in #Bhabua & 28.6% in #Jehanabad assembly by-polls till 12 noon
— ANI (@ANI) March 11, 2018
बिहार के भाभुआ विधानसभा सीट पर 12 बजे तक 24.5 फीसदी मतदान.
बिहार के जहानाबाद विधानसभा सीट पर 12 बजे तक 28.6 फीसदी मतदान.
अररिया लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 22.42 फीसदी मतदान
भभुआ विधानसभा सीट पर 11 बजे तक 20.3 फीसदी मतदान
जहानाबाद विधानसभा सीट पर 11 बजे तक 19.2 फीसदी मतदान
11.16 AM: अररिया लोकसभा में साढ़े दस बजे तक 16 फीसदी मतदान.
जहानाबाद विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई. स्थानीय पुलिस अधिकारी और जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे.
अररिया में सुबह 10 बजे तक 12 फीसदी मतदान हुआ.
अररिया लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह ने किया मतदान.
BJP candidate for #Araria by-polls, Pradeep Singh, casts his vote. #Bihar pic.twitter.com/giMpEG8rdm
— ANI (@ANI) March 11, 2018
अररिया लोकसभा सीट उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने फिर से प्रदीप कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. पिछले लोकसभा चुनाव में मोदी लहर होने के बावजूद वो राष्ट्रीय जनता दल के तस्लीमुद्दीन से हार गए थे. वहीं आरजेडी ने इस सीट पर तस्लीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम को उम्मीदवार बनाया है. सरफराज आलम जेडीयू से विधायक थे. वे नीतीश कुमार का साथ छोड़कर अपने पिता की विरासत को संभालने के लिए आरजेडी से उतरे हैं. अररिया लोकसभा में कुल 17 लाख 37 हजार 468 वोटर हैं. जो 1470 बूथों पर वोटिंग करेंगे.
भभुआ विधानसभा सीट पर कुल 2 लाख 57 हजार 843 मतदाता 257 हैं. जबकि जहानाबाद विधानसभा में 2 लाख 86 हजार 98 वोटर हैं. जहानाबाद में आरजेडी के सुदय यादव और जेडीयू के अभिराम शर्मा के बीच मुकाबला है. जबकि भभुआ सीट पर बीजेपी की रिंकी रानी पांडेय और कांग्रेस शंभू सिंह पेटल मैदान में हैं. आज वोटिंग के बाद इन सीटों पर परिणाम 14 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
बिहार की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का सियासी विरासत संभाल रहे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के लिए राजनीतिक परीक्षा मानी जा रही है. इसी के चलते उपचुनाव का मुकाबला जबरदस्त और दिलचस्प हो गया है.