scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Cabinet Expansion Live Updates : नीतीश कैबिनेट का विस्तार: तेज प्रताप ने ली शपथ, ये है मंत्रियों की पूरी लिस्ट

रोहित कुमार सिंह | नई दिल्ली | 16 अगस्त 2022, 8:23 PM IST

Nitish Kumar Bihar Cabinet Expansion Updates : नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते बीजेपी से नाता तोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद उन्होंने महागठबंधन में शामिल होकर सरकार बनाई. नीतीश कुमार की इस सरकार में 7 दल शामिल हैं. हालांकि, लेफ्ट दलों ने बाहर से नीतीश कुमार को समर्थन दिया है.

राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेते तेज प्रताप और अन्य विधायक राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेते तेज प्रताप और अन्य विधायक

Nitish Kumar Cabinet Expansion: बिहार में नीतीश-तेजस्वी सरकार का आज पहला कैबिनेट विस्तार हुआ. राज्यपाल फागू चौहान ने 31 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई. महागठबंधन में सबसे ज्यादा सीटें होने के चलते कैबिनेट में भी लालू यादव की पार्टी  RJD का दबदबा देखने को मिला. RJD के 16 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली. जबकि जदयू के 11, कांग्रेस के 2, हम को एक और एक निर्दलीय विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. 

1:10 PM (2 वर्ष पहले)

तेजस्वी ने दी बधाई

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
1:03 PM (2 वर्ष पहले)

इन 31 मंत्रियों ने ली शपथ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

जदयू (11) - विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, संजय झा, मदन सहनी,  शीला कुमारी, सुनील कुमार,मोहम्मद जमा खान, जयंत राज

राजद (16)- तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, सुरेंद्र प्रसाद यादव, रमानंद यादव, कुमार सर्वजीत, ललित यादव, समीर कुमार, चंद्रशेखर, जितेंद्र कुमार राय, अनीता देवी, सुधाकर सिंह, इसराइल मंसूरी, सुरेंद्र राम, कार्तिकेय सिंह, शहनवाज आलम, शमीम अहमद 

कांग्रेस (2)- आफाक आलम, मुरारी गौतम

हम (1)- संतोष कुमार

निर्दलीय (1)- सुमित कुमार सिंह 

  

12:53 PM (2 वर्ष पहले)

आखिरी राउंड में 6 विधायकों ने ली शपथ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इसराइल मंसूरी, सुरेंद्र राम, कार्तिकेय सिंह, शहनवाज आलम, शमीम अहमद और मुरारी गौतम ने आखिरी राउंड में शपथ ली. 

12:51 PM (2 वर्ष पहले)

5वें बैच में इन विधायकों ने ली शपथ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मोहम्मद जमा खान, जयंत राज, जितेंद्र कुमार राय, अनीता देवी, सुधाकर सिंह ने 5वें बैच में शपथ ली. 

Advertisement
12:26 PM (2 वर्ष पहले)

चौथे बैच में इन विधायकों ने ली शपथ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

शीला कुमारी, सुनील कुमार, समीर कुमार, चंद्रशेखर, सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय) ने चौथे बैच में शपथ ली. 

12:25 PM (2 वर्ष पहले)

तीसरे बैच में इन 5 विधायकों ने ली शपथ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

तीसरे बैच में संजय झा, मदन सहनी, कुमार सर्वजीत , ललित यादव और संतोष कुमार ने सुमन ने शपथ ली. 

11:55 AM (2 वर्ष पहले)

दूसरी बार में लेसी सिंह समेत 5 विधायकों ने ली शपथ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, सुरेंद्र प्रसाद यादव, रमानंद यादव ने दूसरे बैच में मंत्रिपद की शपथ ली.  

11:53 AM (2 वर्ष पहले)

पहले बैच में इन 5 विधायकों ने ली शपथ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पहली बार में विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता और आफाक आलम ने शपथ ली. 

11:50 AM (2 वर्ष पहले)

5-5 मंत्रियों को एक साथ दिलाई गई शपथ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
Advertisement
11:44 AM (2 वर्ष पहले)

शपथ ग्रहण हुआ शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राजभवन में राष्ट्रगान हो गया है. अब मंत्रियों का शपथ ग्रहण शुरू हो गया है. वरिष्ठता के आधार पर विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा रही है. 

11:26 AM (2 वर्ष पहले)

30 मंत्री ले सकते हैं शपथ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बताया जा रहा है कि नीतीश कैबिनेट में 30 मंत्री शपथ ले सकते हैं. सबसे ज्यादा 16 मंत्री राजद कोटे से रहेंगे. जबकि जदयू के 11, कांग्रेस के 2 और 1 निर्दलीय विधायक मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं. 

11:22 AM (2 वर्ष पहले)

राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बिहार के सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंच गए हैं. आज उनकी कैबिनेट का विस्तार होना है. 11.30 बजे मंत्री शपथ लेंगे. 

10:14 AM (2 वर्ष पहले)

कैबिनेट में हर जाति हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया- मनोज झा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बिहार कैबिनेट के विस्तार पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, आरजेडी का हर विधायक, हर कार्यकर्ता इस कैबिनेट का हिस्सा है, भले ही नाम से वे इस कैबिनेट में न हों. इतना तय है कि सभी की भागीदारी है. पूरी कैबिनेट बिहार के सरोकार को प्रतिबिंबित करती है. हर जाति, हर क्षेत्र का ख्याल रखा गया है. 

9:12 AM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली में आज बीजेपी बिहार कोर कमेटी की बैठक 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली में आज शाम 4 बजे बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होगी. बैठक जेपी नड्डा और बीजेपी संगठन महामंत्री बीएल संतोष के नेतृत्व में होगी. बैठक में पार्टी बिहार में नई सरकार के गठन और मंत्रियों के शपथग्रहण के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा करेगी और जमीनी लड़ाई की रूपरेखा तय होगी. 

Advertisement
9:09 AM (2 वर्ष पहले)

ये विधायक ले सकते हैं मंत्रिपद की शपथ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

JDU

1- बिजेंदर यादव
2- विजय चौधरी
3- श्रवण कुमार
4- जयंत राज
5- अशोक चौधरी
6- मदन सहनी
7- सुनील कुमार
8- संजय झा
9- जमा खान 
10- लेसी सिंह


RJD 
 
रमानंद यादव, ललित यादव, अनिता देवी, सुरेंद्र राम, सुनील सिंह, आलोक मेहता, कुमार सर्वजीत, शहनवाज, तेज प्रताप यादव, चंद्रशेखर, अख्तरुल इस्लाम शाहीन , सौरभ कुमार, सुधाकर सिंह सुरेंद्र यादव. 
 
कांग्रेस

मुरारी लाल गौतम
आफाक आलम

HAM

संतोष मांझी

निर्दलीय

सुमित कुमार सिंह

8:10 AM (2 वर्ष पहले)

11.30 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पहले ही सीएम और डिप्टी सीएम की शपथ पहले ही ले चुके हैं. आज बिहार में सुबह 11.30 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. महागठबंधन की नई सरकार में कुल सात दल शामिल हैं. बताया जा रहा है कि JDU, RJD के अलावा कांग्रेस और जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा भी मंत्रिमंडल में शामिल होगी. 

8:10 AM (2 वर्ष पहले)

किसे कितने मंत्री पद

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कुल मंत्री शपथ ले सकते हैं- 30 से 31

RJD- 15
JDU- 10
कांग्रेस- पार्टी को 3 पद मिले हैं. अभी दो विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
HAM- 1
निर्दलीय- 1

8:10 AM (2 वर्ष पहले)

नीतीश कुमार 8वीं बार सीएम बने

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. तेजस्वी यादव दूसरी बार राज्य के डिप्टी सीएम बने. नीतीश कुमार को 24 अगस्त को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. महागठबंधन में छोटे-बड़े मिलाकर कुल सात दल शामिल हैं. वहीं सात दलों की ओर से 164 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी नीतीश कुमार ने राज्यपाल को पिछले हफ्ते ही सौंप दी थी. बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी से अपना गठबंधन तोड़कर तेजस्वी यादव संग सरकार बनाई है. यह फैसला करते हुए नीतीश कुमार ने आरोप लगाया था कि BJP ने राज्य में JDU को कमजोर करने की कोशिश की थी.
 

Advertisement
Advertisement