scorecardresearch
 

चमकी बुखार: RJD विधायकों का प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग

बिहार में चमकी बुखार से हो रही मौतों पर लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का प्रदर्शन जारी है. पटना में मंगलवार को भी राजद विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग की है. इससे पहले सोमवार को भी राजद विधायकों ने प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में बयान दिया था.

Advertisement
X
बिहार विधानसभा के बाहर प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का इस्तीफा मांगा (IANS)
बिहार विधानसभा के बाहर प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का इस्तीफा मांगा (IANS)

Advertisement

बिहार में चमकी बुखार से हो रही मौतों पर लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का प्रदर्शन जारी है. पटना में मंगलवार को भी राजद विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग की है. इससे पहले सोमवार को भी राजद विधायकों ने प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में बयान दिया था.

बिहार में चमकी बुखार से हुई मौतों को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायकों ने सोमवार को भी विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की. अब तक चमकी बुखार से 150 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है.

बहरहाल, बिहार में एक्यूट इंसेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) का मुद्दा बिहार विधानमंडल के मनसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को भी विधानसभा में उठा. मंगलवार को सदन के बाहर और अंदर विपक्षी दलों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

बिहार विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने के पूर्व सदन के बाहर भाकपा-माले के विधायकों ने बैनर-पोस्टर लेकर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. इसके बाद जब सदन की कार्यवाही प्रारंभ हुई तब सदन के अंदर राजद के सदस्यों ने भारी हंगामा शुरू कर दिया.

Advertisement

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदस्यों से सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की, लेकिन सदस्य स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए हंगामा करते रहे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

गौरतलब है कि एईएस के मुद्दे पर सोमवार को सदन में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार की ओर से जवाब दे चुके हैं. बिहार के मंत्री और बीजेपी के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि राजद बच्चों की मौत पर राजनीति कर रही है. बच्चों की मौत का सभी लोगों को दुख है.राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के कारण राज्य की कई मांओं की गोद सुनी हुई हैं. ऐसे में उनका मंत्रिमंडल में बने रहना सही नहीं है.

Advertisement
Advertisement