scorecardresearch
 

शादी समारोह बना जंग का मैदान, आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गाने के विवाद में बारातियों को बांस-बल्ली से पीटा

बिहार के छपरा जिले (Bihar chhapra) में एक शादी समारोह जंग का मैदान बन गया. दरअसल, शादी में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें फरमाइशी गाने को लेकर कुछ लोग भिड़ गए. इसके बाद जमकर कुर्सियां फेंककर बांस बल्ली से मारपीट की गई. कई बारातियों को चोट आई. दूल्हे के पिता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
शादी समारोह में जमकर हुई मारपीट. (Photo: Video Grab)
शादी समारोह में जमकर हुई मारपीट. (Photo: Video Grab)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार के छपरा जिले का मामला
  • दूल्हे के पिता ने थाने में की शिकायत

बिहार के छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव में शादी समारोह में आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक दर्जन बाराती घायल हो गए. मारपीट के दौरान गाड़ी का शीशा फूट गया, कुर्सियों के साथ बांस-बल्ली से हमला किया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में दूल्हे के पिता ने मशरक थाना पुलिस को आवेदन दिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव में गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बखरी गांव से बारात आई थी. सरकारी विद्यालय के परिसर में बारात को ठहराया गया था. द्वार पूजा के बाद सरकारी विद्यालय में आर्केस्ट्रा का प्रोगाम चल रहा था, जिसमें फरमाइशी गाने को लेकर गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा कि मारपीट होने लगी. कुछ लोगों ने लाठी, डंडे और हथियारों से लैस होकर बारातियों पर हमला कर दिया. इसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ेंः मेरठ: हर्ष फायरिंग में एक को लगी गोली, लोगों में हुई मारपीट, दूल्हे की कार खेत में फेंकी

घायलों को मशरक CHC में इलाज के लिए ले जाया गया. दूल्हे के पिता ने मशरक थाने को आवेदन देकर बताया कि सभी उपद्रवी लाठी डंडे और हथियार से लैस थे. मारपीट के दौरान सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया. मशरक SHO राजेश वर्मा ने बताया कि लड़के के पिता ने आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement