बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने बेटे की करतूत की वजह से विवादों में पड़ गए हैं. मुख्यमंत्री के बेटे प्रवीण मांझी पर बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने एक महिला पुलिसकर्मी का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है.
बीजेपी का आरोप है कि मुख्यमंत्री के बेटे ने बोधगया के आरके पैलेस होटल में एक महिला पुलिसकर्मी का यौन शोषण किया और फिर अपने पिता के रसूख का फायदा उठा कर मामले को रफा-दफा कर दिया. मोदी का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कुछ भी कदम उठाने से कतरा रही है. मोदी ने जल्द से जल्द प्रवीण मांझी को गिरफ्तार करने की मांग भी की.
हालांकि पुलिस का कहना है कि अब तक किसी भी महिला ने इस प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस ने सुशील मोदी के आरोपों से साफ इनकार किया है. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि पुलिस ने आरोपों के मुताबिक जांच शुरू कर दी है.
इस पूरे मामले के बाद बिहार के मुख्यमंत्री ने अपने बेटे पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. लेकिन आने वाले वक्त में इस मामले को लेकर बिहार की राजनीति गर्म होना तय है.