scorecardresearch
 

लेवी के लिए नक्सली जेसीबी जलाते हैं, तो जलाने दोः जीतन राम मांझी

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी खुलकर नक्सलियों के समर्थन में आ गए हैं और ठेकेदारों से उनके लेवी वसूलने को जायज ठहरा रहे हैं. मांझी ने कहा, 'मैं बोलता हूं तो बवाल हो जाता है. लोग कहते है मैं नक्सलियों का हिमायती हूं, लेकिन फिर भी इस बात को दुहरा रहा हूं, लेवी के लिए अगर किसी ठेकेदार की जेसीबी जलती है तो जलने दो और पूरी तरह से राख होने दो.'

Advertisement
X

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी खुलकर नक्सलियों के समर्थन में आ गए हैं और ठेकेदारों से उनके लेवी वसूलने को जायज ठहरा रहे हैं. मांझी ने कहा, 'मैं बोलता हूं तो बवाल हो जाता है. लोग कहते है मैं नक्सलियों का हिमायती हूं, लेकिन फिर भी इस बात को दुहरा रहा हूं, लेवी के लिए अगर किसी ठेकेदार की जेसीबी जलती है तो जलने दो और पूरी तरह से राख होने दो.'

Advertisement

मांझी ने आगे कहा कि पंद्रह हजार के काम के लिए ठेकेदार अधिकारियों से मिलकर तीस हजार का प्राकलन बनाते है, लेकिन काम महज पांच हजार का करते है और बाकी बचे पैसे को अधिकारी और ठेकेदार बांट लेते है. ऐसे में चोरी का माल आधा-आधा बांटने में क्या बुराई है.'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर नक्सली आधा लेवी मांगते है, तो कोई बुराई नहीं है. वो भी हमारे ही घर के बच्चे है, न्याय नहीं मिला तो नक्सली बन गए.'

गौरतलब है कि मदनपुर बिहार के नक्शे पर लाल इलाके के रूप में जाना जाता है. इस इलाके में दो दिन पूर्व ही पुलिस और नक्सलियों के बीच में जमकर मुठभेड़ हुआ था और ऐसे में मुख्यमंत्री के द्वारा नक्सलियों की हौसलाअफजाई के बयान से लोग हैरत में है. इसके अलावा मांझी ने कहा कि नक्सली आकर सरकार से बात करें, तो बिहार सरकार उन्हें मदद करेगी.

Advertisement

दिलचस्प है कि एक ओर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह नक्सलियों के सफाये की बात करते है और दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का ये बयान नक्सलवाद के सफाये की मुहिम पर पानी फेरता नजर आ रहा है?

Live TV

Advertisement
Advertisement