scorecardresearch
 

FB से जुड़े बिहार के सीएम मांझी

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अभी पिछले हफ्ते ही यह स्वीकार किया था कि कंप्यूटर की उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है और अब उन्होंने फेसबुक ज्वॉइन कर लिया है. यह जानकारी उनके अधिकारियों ने दी.

Advertisement
X
जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अभी पिछले हफ्ते ही यह स्वीकार किया था कि कंप्यूटर की उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है और अब उन्होंने फेसबुक ज्वॉइन कर लिया है. यह जानकारी उनके अधिकारियों ने दी.

Advertisement

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बावजूद 68 वर्षीय मांझी ने अपने एंड्रॉयड फोन पर फेसबुक को एक्टिव किया है और अब वो इसका बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं. अधिकारी के मुताबिक मांझी ने अभी पिछले हफ्ते ही अपने मंत्रियों के लिए सूचना प्रौद्योगिकी और सरकार चलाने के लिए हाई टेक उपकरणों की जानकारी से युक्त एक वर्कशॉप का आयोजन भी करवाया था.

उस वक्त मांझी ने यह स्वीकार किया था कि उन्हें कंप्यूटर, लैपटॉप और टैब जैसे उपकरणों की ज्यादा जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा था, ‘मैं तकनीकी व्यक्ति नहीं हूं, बिहार सरकार में अगर किसी को सबसे अधिक इसकी जरूरत है, तो वह मैं हूं.’

तब उन्होंने कहा था, ‘तकनीकी ज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी के ज्ञान की आवश्यकता लगातार बढ़ती जा रही है. किसी भी स्तर के पदाधिकारी या कर्मचारी हो या राजनीतिक क्षेत्र के लोग सबको कंप्यूटर, लैपटॉप, इंटरनेट की जानकारी होनी चाहिए. आज बिना सूचना प्रौद्योगिकी के सहयोग के हम विकास के लक्ष्य को नहीं पा सकते हैं.’

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी की पूरी जानकारी हासिल करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, ‘इसकी जानकारी सरकार चलाने में सहायक होगी.’

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार पहले से ही फेसबुक पर मौजूद हैं. फेसबुक पर मांझी ने जो प्रोफाइल इमेज लगाई है उसमें वो अपने पूर्ववर्ती नीतीश कुमार के साथ दिख रहे हैं. अपने प्रोफाइल में उन्होंने खुद को पिछड़ी जाति का मुख्यमंत्री बताया है. मांझी हमेशा यह कहते रहे हैं कि वो महादलित हैं. फेसबुक पेज बनाने के साथ ही मांझी को ढेरों फ्रेंड्स रिक्वेस्ट मिल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement