खुद को हटाये जाने अटकलों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पर्यटन विभाग के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि बिहार को बीमारू राज्य से बाहर निकालने का श्रेय नितीश कुमार को जाता है. मांझी ने नीतीश कुमार की तारीफ में कसीदे पढ़े और कहा कि उन्होंने 8 सालों के कुशल नेतृत्व से बिहार को आगे बढ़ाया.
कार्यक्रम खत्म होने के बाद खुद को हटाये जाने के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा अगर नीतीश कुमार इस मसले पर कुछ बोले तो बात है. वरना दूसरे की बातों का कोई मतलब नहीं. इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार में सत्ता बदलने की चर्चाओं के बीच मांझी ने भी अपना एजेंडा सेट कर दिया है.