scorecardresearch
 

GST के दुष्प्रचार पर लोगों को नहीं देना चाहिए ध्यानः नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश ने GST के संबंध में लोगों को जानकारी देने के लिए इसका प्रचार-प्रसार करने और अधिकारियों को इस कार्य में लगाने का निर्देश दिया है. इस बैठक में जीएसटी में अभी क्या हो रहा है और इससे राजस्व पर क्या प्रभाव पड़ेगा, के बारे में विस्तार से चर्चा की गई.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जीएसटी के खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार पर लोगों को ध्यान नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जीएसटी कंपन्शेसन से राज्यों को परेशानी नहीं होगी. जीएसटी से जुड़े वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी एक अच्छी कर व्यवस्था है, जिसके बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी देने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री नीतीश ने GST के संबंध में लोगों को जानकारी देने के लिए इसका प्रचार-प्रसार करने और अधिकारियों को इस कार्य में लगाने का निर्देश दिया है. इस बैठक में जीएसटी में अभी क्या हो रहा है और इससे राजस्व पर क्या प्रभाव पड़ेगा, के बारे में विस्तार से चर्चा की गई.

नीतीश कुमार ने कहा कि जीएसटी एक अच्छी कर व्यवस्था है. इसके बारे में सिर्फ लोगों को जानकारी देने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री की बैठक में बताया कि जीएसटी काउंसिल की बैठकों के बाद व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की गई है और कुछ जटिल बिंदुओं का समाधान भी किया गया है.

Advertisement

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जीएसटी के संबंध में लेागों को जानकारी होने लगी है, जिसके चलते समस्याओं में कमी आयी है. उन्होंने कहा कि अब जीएसटी के संबंध में 10 प्रतिशत लोगों की ही शिकायतें आ रही हैं. इस बैठक में कम रिटर्न फाइलिंग को ठीक करने के उपायों पर भी चर्चा हुई. खादी उद्योग के टैक्स स्लैब में शामिल होने की गुंजाइशों के बारे में भी चर्चा की गयी और इस विषय पर मुख्यमंत्री द्वारा आवश्यक दिशा -निर्देश दिये गये.

Advertisement
Advertisement