हर साल की तरह इस बार भी 1 जनवरी के दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके कैबिनेट के तमाम मंत्रियों ने अपनी संपत्ति घोषित कर दी. नीतीश कुमार ने जब से बिहार की कमान संभाली है, तब से हर साल 1 जनवरी के दिन वह खुद और उनकी सरकार के तमाम मंत्री अपनी संपत्ति की घोषणा करते आ रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों द्वारा घोषित संपत्ति को लेकर कुछ दिलचस्प बातें सामने आई हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश के संपत्ति की जानकारी:
1. नीतीश कुमार खुद लखपति हैं, तो उनके बेटे निशांत करोड़पति हैं. घोषणा के अनुसार नीतीश कुमार के पास जहां बैंक डिपॉजिट तथा फिक्स्ड डिपॉजिट मिलाकर तकरीबन 16.5 लाख रुपए हैं, तो वही उनके बेटे निशांत के पास यह रकम 1.12 करोड़ रुपये है.
2. घोषित संपत्ति के मुताबिक नीतीश कुमार के पास 10 गाय और 5 बछड़े भी हैं.
3. नीतीश कुमार के पास जहां अचल संपत्ति 40 लाख रुपए की है, वहीं उनके बेटे निशांत के पास 1.25 करोड़ की अचल संपत्ति है.
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के संपत्ति की जानकारी:
1. घोषित संपत्ति के अनुसार तेजस्वी यादव के पास तकरीबन 46 लाख रुपए की चल संपत्ति है और 1.29 करोड़ की अचल संपत्ति है.
2. घोषित संपत्ति के मुताबिक तेजस्वी यादव ने मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से तकरीबन 29 लाख का लोन लिया ,है जो अब तक उन्होंने नहीं लौटाया है और वह इतने रुपये के कर्जदार हैं.
3. तेजस्वी के पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है.