scorecardresearch
 

बिहार: आठ साल की बच्ची की शादी की खबर ट्विटर पर हो रही वायरल, NCPCR ने जारी किया नोटिस

इस मामले पर डीएम ने टीम गठित कर सदर एसडीओ, डीएसपी व थाना प्रभारी को गांव भेजा. जिसके बाद पुलिस की टीम गांव पहुंची थी. गांव वालों ने बताया कि लड़की के पिता सूरत में रहकर मजदूरी का काम करते हैं, लड़की शुरू से ही नानी घर में रह रही है.

Advertisement
X
ट्विटर पर वायरल हो रहा मामला (सांकेतिक फोटो)
ट्विटर पर वायरल हो रहा मामला (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आठ साल की बच्ची की शादी की खबर हो रही वायरल
  • ग्रामीणों ने बाल विवाह की बात से किया इंकार
  • पुलिस मालूम करेगी, लड़की की क्या है उम्र

बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मंजौर गांव के एक शादी की तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही थी. हालांकि ट्विटर पर वायरल हो रहा यह मामला पुलिस के मुताबिक अफवाह का लगता है. जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए गांव जाकर मामले की जांच की. पड़ताल के दौरान गांव पहुंचे पुलिस अधिकारियों को ग्रामीणों ने बताया कि इस लड़की की शादी लगभग 1-2 महीने पहले लखीसराय में हुई थी.  

Advertisement

लड़की का नानी घर जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अकौनी गांव में है. मंजौर में लड़की का अपना घर है. लेकिन यहां कोई नहीं रहता है. वहीं बच्ची की उम्र जो बताई जा रही है वह बिल्कुल ही बेबुनियाद और गलत है. जो लोग इसे ट्विटर पर गलत तरीके से पोस्ट कर रहे हैं, उन लोगों पर केस होना चाहिए. 

वहीं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने इस मामले में नोटिस जारी किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, नवादा बिहार में बाल विवाह किए जाने के सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए, NCPCR ने नोटिस जारी किया है. दोषियों को हर हाल में सज़ा दिलवाने के लिए आयोग प्रतिबद्ध है. कृपया बच्चे का फ़ोटो अपलोड व शेयर कर के क़ानून का उल्लंघन न करें. 

Advertisement

बता दें कि मंजौर गांव के निवासी पवन सिंह की पुत्री की शादी 1-2 महीने पहले लखीसराय के मंदिर में हुई थी. गांव वालों ने बताया कि मंजौर में किसी तरह की शादी सामारोह का आयोजन नहीं हुआ था.  

लड़की का आधार कार्ड भी सामने आ गया है. आधार कार्ड के मुताबिक लड़की की जन्म तिथि 2002 है, यानी कि 19 साल उम्र है. 

इस मामले पर डीएम ने टीम गठित कर सदर एसडीओ, डीएसपी व थाना प्रभारी को गांव भेजा. जिसके बाद पुलिस की टीम गांव पहुंची थी. गांव वालों ने बताया कि लड़की के पिता सूरत में रहकर मजदूरी का काम करते हैं, लड़की शुरू से ही नानी घर में रह रही है. 

इससे पहले ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की गई है. जिसमें लिखा गया है कि नवादा के एक बच्ची की महज आठ साल की उम्र में शादी करा दी गई है. जबकि लड़के की उम्र 28 साल है. इस मामले पर नवादा डीएम यशपाल मीना ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कराई. अब यह पूरा मामला जमुई जिला में चला गया है. अब जमुई जिला प्रशासन पता लगाएगा कि आखिरकार लड़की की उम्र क्या है और सच्चाई क्या  है?

Advertisement

हालांकि इस मामले में सदर एसडीओ ने कहा कि जब हम लोग घर पर पहुंचे तो घर के बाहर ताला लगा था. गांव के लोगों ने बताया है कि घर में काफी दिनों से ताला बंद है. वहीं नवादा डीएम यशपाल मीणा ने बताया की शुक्रवार सुबह से ट्विटर पर यह खबर वायरल होने लगी थी. जिसके बाद हमने जांच के लिए एक टीम गठित की.

जांच के दौरान टीम ने पाया कि बच्ची, छोटी उम्र से ही जमुई में रहती है, जहां उसका ननिहाल है और उनके पिता रोजगार की वजह से बाहर रहते हैं. यह बच्ची अपने नानी घर में अपनी मां के साथ ही रहती है. जमुई प्रशासन को इस बारे में सूचना दी गयी है और वहां से जानकारी इकट्ठा की जा रही है. 
 

 

Advertisement
Advertisement