बिहार के मधेपुरा जिले के साहूगढ़ गांव के जानकी टोला में धार्मिक अनुष्ठान अष्टयाम का विषाक्त प्रसाद खाने से सोमवार को 100 से अधिक लोग बीमार पड़ गए. इनमें बड़ी संख्या में बच्चे भा शामिल हैं.
जिलाधिकारी मोहम्मद सोहेल ने बताया कि सभी बीमार पड़े लोगों का इलाज मधेपुरा सदर अस्पताल में जारी है और सभी लोग खतरे से बाहर हैं.
उन्होंने बताया कि आठ दिवसीय अष्टयाम के पहले दिन जो प्रसाद चढ़ाया गया था, उसे खाने के बाद इन लोगों को पेट में दर्द शुरू हो गया. यही नहीं, कुछ ने उल्टी आदि की शिकायत भी की, जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.