scorecardresearch
 

नीतीश कुमार CM मटेरियल तक नहीं हैं, PM मटेरियल तो बहुत दूर की बात: चिराग पासवान

जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बिहार के बक्सर पहुंचे एलजेपी (LJP) नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला है.

Advertisement
X
एलजेपी नेता चिराग पासवान. (फाइल फोटो)
एलजेपी नेता चिराग पासवान. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चिराग पासवान ने नीतीश कुमाक पर साधा निशाना
  • जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे चिराग पासवान

जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बिहार के बक्सर पहुंचे एलजेपी (LJP) नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार (Bihar) में सीएम मटेरियल (CM Material) तक नहीं हैं, प्रधानमंत्री मटेरियल तो बहुत  दूर की बात है.  

Advertisement

बक्सर के ब्रम्हपुर में अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के क्रम में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद बक्सर यात्रा की शुरुआत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मैं अपनी जन आशीर्वाद यात्रा पिता राम विलास पासवान के सपनों को पूरा करने के लिए निकाली है. जिसमें बिहार को विकसित बिहार बनान ही हमारा लक्ष्य होगा.चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री मटेरियल के सवाल पर करारा जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री मटेरियल तक नहीं हैं तो प्रधानमंत्री मटेरियल की बात तो बहुत दूर की है. 

बता दें कि आज यानी शनिवार को बक्सर में चिराग पासवान की एकदिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा हो रही है जिसमे वो ब्रम्हपुर के बाद बक्सर के कई स्थानों पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे और जनता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. 

गौरतलब है कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताया था. उनके बयान के बाद एनडीए के घटक दल और मांझी की पार्टी 'HAM' ने नाराजगी जाहिर की थी. मांझी के पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा, 'हमें लगता है कि एनडीए के नेताओं को ऐसे बयानों से परहेज करना चाहिए क्योंकि ऐसे बयान गठबंधन की हित में नहीं है. ऐसे बयान देना कि हमारे नेता प्रधानमंत्री के दावेदार है कहीं से भी ठीक नहीं है. ऐसे बयानों से जनता के बीच भ्रम की स्थिति पैदा होती है.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement