scorecardresearch
 

बिहार: मुजफ्फरपुर से निर्मला देवी तो पटना से सीता साहू ने जीता चुनाव, नगर निकाय चुनावों के नतीजे घोषित

बिहार के मुजफ्फरपुर नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए कड़ी चुनौती देखने को मिली. विजेता निर्मला देवी साहू को कुल 35,777 वोट मिले और वो विजेता बनीं. वहीं पटना में सीता साहू ने चुनाव जीता. वे लगातार दूसरी बार चुनाव जीती हैं.

Advertisement
X
बिहार में नगर निकाय चुनाव के नतीजे घोषित
बिहार में नगर निकाय चुनाव के नतीजे घोषित

बिहार में हुए नगर निकाय चुनावों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है. शुक्रवार को कई लोगों की निगाहें नतीजों की ओर टिकी रहीं. ऐसे में मुजफ्फरपुर और राजधानी पटना की स्थिति स्पष्ट है. बुधवार शाम को बिहार के 17 नगर निगमों के लिए चुनाव हुआ था और 30 दिसंबर को निकाय चुनाव के मतों की गिनती शुरू हुई.

Advertisement

मुजफ्फरपुर में देखने को मिली कड़ी चुनौती

राज्य में मुजफ्फरपुर नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए कड़ी चुनौती देखने को मिली. विजेता निर्मला देवी साहू को कुल 35,777 वोट मिले तो वहीं राकेश कुमार को 25,459 वोट. इन चुनावों में जीत का अंतर 10,318 रहा. जीत के बाद मेयर निर्मला साहू ने कहा कि मुजफ्फरपुर की जनता के उम्मीद पर खड़ी उतरूंगी.

पटना में दोबारा जीतीं सीता साहू

वहीं राजधानी पटना में सीता साहू ने चुनाव जीता. वो पटना की मेयर बनते ही रोने लगीं, उन्होंने कहा, पटना को साफ और सुंदर बनाना मेरा लक्ष्य है. राजधानी पटना में निकाय चुनाव के बाद सीता साहू लगातार दूसरी बार पटना की मेयर बनीं हैं. सीता साहू ने करीब 63 हजार वोट से चुनाव जीता है. सीता साहू ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि जनता ने भरोसा जताया उसके लिए जनता को धन्यवाद. उन्होंने कहा कि मैंने पटना का विकास किया है. इसीलिए जनता ने मुझे जितवाया है. उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी 280 सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे, आगे भी पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाऊंगी.

Advertisement

बता दें कि पटना के 875 वार्डो के लिए हुए चुनाव में महज 34.36 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. पहली बार इस चुनाव में मेयर और डिप्टी मेयर के लिए आम आदमी ने वोट किया जिसको लेकर उत्साह देखा गया. इस बार के चुनावों में राजधानी पटना में लगभग 17 लाख वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. शांतिपूर्वक मतदान के लिए हर बूथ पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया था. बता दें कि पटना में मेयर पद के लिए 32 और डिप्टी मेयर पद के लिए 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.

(रिपोर्ट: अनिकेत कुमार)

 

Advertisement
Advertisement