scorecardresearch
 

दवा घोटाले में मंत्रियों को मुख्यमंत्री मांझी की क्लीन चिट

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को दवा घोटाले के मामले में 2005 से राज्य में रहे स्वास्थ्य मंत्रियों को क्लीन चिट दी और कहा कि दोषी पाये गये दस अधिकारियों को सजा दी जा चुकी है.

Advertisement
X
जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को दवा घोटाले के मामले में 2005 से राज्य में रहे स्वास्थ्य मंत्रियों को क्लीन चिट दी और कहा कि दोषी पाये गये दस अधिकारियों को सजा दी जा चुकी है.

Advertisement

मांझी ने कहा, ‘राज्य सरकार को जमा की गई जांच रिपोर्ट में दवाओं की खरीद और सरकारी अस्पतालों में इनकी आपूर्ति में मंत्रियों का कोई दोष नहीं पाया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘दस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है और अब किसी के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत नहीं है.’

जब स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह से इस बारे में पूछा गया कि क्या राज्य सरकार आगे कार्रवाई करेगी तो उन्होंने कहा, ‘मुझे जांच रिपोर्ट की जानकारी नहीं है. मैं तो पत्रपेटी की तरह हूं. मेरे पास जो कुछ (फाइल) आता है, मैं उसे क्लीयर करता हूं. मुझे कार्रवाई शुरू होने के बाद इस बारे में पता चला.’

हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जांच रिपोर्ट की अब भी समीक्षा की जा रही है.’ मांझी और सिंह दोनों ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम के से अलग संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement