बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. मांझी ने कहा कि ठेकेदार भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और राज्य को लूट रहे हैं. ऐसे में सड़क, सामुदायिक इमारतें और अन्य सरकारी कार्यों में लगे ठेकेदारों से माओवादियों द्वारा उगाही करने में मुझे कुछ भी गलत चीज नहीं दिखती.
जनता दरबार कार्यक्रम में मांझी ने कहा कि क्या माओवादी विदेशी हैं. माओवादी बन गए लोग भी हमारे समाज के ही हैं लेकिन उन्हें मुख्यधारा में लाया जा सकता है, लेकिन ऐसा बंदूक दिखाकर नहीं बल्कि विकास से किया जा सकता है. मांझी ने ये बातें उस जनता दरबार के बाद कही, जिसमें मांझी पर जूता फेंका गया था. मांझी ने ऐसे संकेत दिए कि भविष्य में बातचीत के लिए माओवादियों को बुलाया जा सकता है.
मांझी ने कहा कि कई कई मुख्यमंत्रियों समेत लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने उनसे मुलाकात
की थी और उनका आह्वान किया था कि वे बंदूक छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लौट आएं.
-इनपुट भाषा