बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के पास एक लाख रुपये की एक दुनाली बंदूक और एक राइफल है. मांझी के पास कुल संपत्ति 66.81 लाख रुपये की है. हालांकि मांझी सरकार के मंत्री संपत्ति के मामले में मुख्यमंत्री से काफी आगे हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के 30 मंत्रियों ने साल 2014 के राज्य सरकार के पारदर्शिता नियमों के तहत अपनी संपत्ति घोषित की. इन लोगों में मांझी समेत 13 मंत्रियों के पास दुनाली बंदूक, पिस्तौल, राइफल और रिवॉल्वर समेत कई तरह के हथियार हैं. साल 2013 के मुकाबले मांझी की संपत्ति में इस साल किसी वृद्धि का कोई संकेत नहीं दिखा. उनके पास पत्नी के 17 हजार रुपयों सहित 39 हजार रुपये की नकद राशि है. साल 2013 में उनके और उनकी पत्नी के पास 40 हजार रुपये की नकदी थी.
मुख्यमंत्री मांझी के पास एक कार है जो 2005 में खरीदी गई थी. मांझी की पत्नी के पास 60 ग्राम के सोने और 250 ग्राम चांदी के आभूषण हैं जिनकी कीमत कुल मिलाकर करीब 1.78 लाख रुपये है. जहां तक कृषि भूमि का संबंध है तो मांझी के नाम पांच एकड़ कृषि भूमि है जिसकी कीमत करीब 37 लाख रुपये है.
मांझी के पास भले ही कम संपत्ति हो, लेकिन उनके मंत्री इस मामले में उनसे आगे हैं. बिहार के पर्यावरण एवं वन मंत्री पीके शाही चल अचल संपत्ति के मामले में सबसे धनी हैं. उनके और उनकी पत्नी के पास 7.29 करोड़ रुपये की संपत्ति है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी के पास 4.46 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि सड़क निर्माण मंत्री राजीव रंजन के पास 5.34 करोड़ रुपये की संपत्ति है.