scorecardresearch
 

बिहार बंद से ठीक एक शाम पहले लालू से मिले नीतीश और शरद यादव

आरजेडी ने सोमवार को बिहार बंद का आह्वान किया है. इससे ठीक एक शाम पहले राज्य के सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने लालू प्रासद के घर जाकर उनसे मुलाकात की

Advertisement
X
शरद यादव के साथ लालू प्रसाद के घर पहुंचे नीतीश
शरद यादव के साथ लालू प्रसाद के घर पहुंचे नीतीश

आरजेडी ने सोमवार को बिहार बंद का आह्वान किया है. इससे ठीक एक शाम पहले राज्य के सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने लालू प्रासद के घर जाकर उनसे मुलाकात की

Advertisement

बैठक के बाद नीतीश ने कहा, ‘मुलाकात निरंतर होती रहती है . कभी लालू जी हमारे यहां जाते हैं और हम लालू जी के पास आते हैं यह सब चलता रहता है.' उन्होंने कहा कि वो शरद यादव के साथ मिलकर लालू यादव के सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना के आंकडे को जारी करने को लेकर लालू ही के उपवास कार्यक्रम में अपनी एकजुटता प्रदर्शित उनके आवास गए.

पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद और सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में नीतीश ने कहा, 'राजनेता के अलावा बिहारी बाबू एक बहुत बडे कलाकार भी हैं. उनके सभी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. हम लोगों को भी इतने बड़े कलाकार पर नाज है. उनके साथ हम लोगों के संबंध व्यक्तिगत हैं. हम राजनीतिक चश्मे से इन चीजों को नहीं देखते.'

इस मौके पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘डीएनए’ में गड़बड़ी के बयान पर कहा, 'प्रोटोकॉल के हिसाब से मुख्यमंत्री नीतीश जी ने उनका सम्मान और आदर किया. लेकिन जिस तरह से उन्होंने घटिया भाषण दिया उससे लगता है कि प्रधानमंत्री ‘डीरेल’ कर गए हैं और यहां के छोट भैय्या नेता ने उनके सारे स्तर को गिराया है. ऐसी उम्मीद नहीं थी. यह भी चर्चा हम लोगों ने की.'

Advertisement

लालू प्रसाद ने दावा किया कि उन्होंने नीतीश कुमार के डीएनए की बातकर प्रधानमंत्री ने पूरे बिहार के लोगों के खून को अपमानित किया है जिसे हम लोगों के साथ बिहार की जनता ने बहुत गंभीरता से लिया है.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement