scorecardresearch
 

CAG की किस रिपोर्ट पर भड़क गए हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार?

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (Comptroller and Auditor General of India) ने बिहार सरकार पर एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें कहा गया है कि सरकार ने 80 हजार करोड़ रुपये का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिया है. इस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ये रिपोर्ट केवल पब्लिसिटी के लिए है.

Advertisement
X
सीएम नीतीश कुमार     (FILE)
सीएम नीतीश कुमार (FILE)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएजी ने कहा, बड़ी राशि का दुरुपयोग या फिर गबन संभव है
  • उपयोगिता प्रमाण पत्र बार-बार मांगे जाने पर भी नहीं दिया गया

सीएजी (CAG) ने बिहार सरकार (Bihar Govt) की वर्ष 2019-20 के लिए वित्तीय प्रबंधन को लेकर अपनी नई रिपोर्ट में कई गड़बड़ियों का खुलासा किया है. इसमें मुख्यतः तकरीबन 80 हजार करोड़ रुपये की उपयोगिता प्रमाण पत्र बार-बार मांगे जाने पर भी नहीं देने की बात कही गई है. दूसरी तरफ सीएजी (CAG) ने यह भी खुलासा किया है कि बिहार सरकार ने तकरीबन 19 हजार करोड़ रुपये जो सरकार ने अपने अधीन आने वाले विभिन्न उपक्रमों को दिए थे, उसके उपयोग का ऑडिट भी पिछले कई वर्षों से नहीं कराया है.

Advertisement

80 हजार करोड़ रुपये का उपयोगिता प्रमाण पत्र राज्य सरकार की तरफ से नहीं दिए जाने को लेकर सीएजी ने आशंका जताई है कि इतनी बड़ी राशि का दुरुपयोग या फिर गबन संभव है. वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने बीते गुरुवार को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएजी (CAG) रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर पेश किया था.

2019 में पहली बार 1784 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा हुआ

इस रिपोर्ट में सीएजी ने यह भी कहा है कि 2008-09 के बाद 2019 में पहली बार 1,784 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा हुआ. दिलचस्प बात यह है कि सीएजी के द्वारा अपने रिपोर्ट में वित्तीय अनियमितता का उल्लेख करना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)  को पसंद नहीं आया है. उन्होंने साफ कहा है कि सीएजी ने यह रिपोर्ट केवल पब्लिसिटी के लिए जारी की है. 

Advertisement

सोमवार को जनता दरबार के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जब उनसे सीएजी की रिपोर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीएजी के ऊपर ही सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि सीएजी ने बिहार सरकार के खिलाफ रिपोर्ट केवल पब्लिसिटी पाने के इरादे से की है.

हम लोगों ने सीएजी रिपोर्ट कभी नहीं रोकीः नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि हम लोगों ने सीएजी की रिपोर्ट को कभी नहीं रोका है. इस मामले पर मेरे लिए प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है, मगर मीडिया की इच्छा होगी तो हमारे अधिकारी स्थिति से आपको अवगत करा देंगे. सरकार के ऊपर डैमेजिंग कमेंट देने से पब्लिसिटी मिलेगी न. यह केवल पब्लिसिटी है. बिहार में कितना काम हो रहा है, इसको भी देख रहे हैं. किसी भी क्षेत्र में देख लीजिए, 2005 में जो स्थिति थी, वो अब नहीं है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बिहार को कहां से कहां पहुंचा दिया है. अगर कोई सरकार के खिलाफ लिखेगा तो उसको पब्लिसिटी मिलेगी. 

Advertisement
Advertisement