बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने बिहार चुनाव से पहले जनता से जो भी वादे किए थे, वह उसे पूरा कर रहे हैं और उनके वादे और नेताओं की तरह जुमला नहीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए नीतीश ने कहा, 'कुछ लोग चुनाव से पहले बड़े-बड़े वायदे करते हैं और तालियां पिटवाते हैं और बाद में उन वादों को जुमला करार दे देते हैं.'
नीतीश ने कहा, 'बिहार चुनाव के दौरान सात निश्चय कार्यक्रम के तहत मैंने जनता से जो भी विकास का वादा किया था उसे पूरा कर रहा हूं.' उन्होंने कहा कि उनके कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है जो अन्य नेताओं में देखा जाता है. नीतीश का इशारा साफ तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर था.
नीतीश कुमार अपने निश्चय यात्रा के दौरान शराबबंदी को लेकर भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं और उनसे गुजारिश कर रहे हैं कि वह शराब छोड़ कर शहद लेना शुरू कर दें. उन्होंने कहा, 'शराबबंदी लागू होने के बाद दूध से बनने वाली सामग्री की बिक्री में काफी वृद्धि हुई है. खासकर रसगुल्ला, गुलाब जामुन और पेड़ा की बिक्री काफी बढ़ गई है. इससे अच्छा और क्या हो सकता है कि शराब बंद और शहद खाना शुरू.'